नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में जातियों पर अक्सर टिप्पणी करने वाले मुस्लिम समाज के लोग खुद किस प्रकार से जातिवाद से पीड़ित है उसका जीता जागता उदहारण टाइम्स ऑफ़ इंडिया के छपे मैट्रिमोनियल पेज पर दिखा। ट्वीटर पर सबसे पहले इसे स्वराज मैगज़ीन की संपादक स्वाति शर्मा ने शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
स्वाति ने ट्वीट शेयर कहा कि “कितनी विडंबना है कि सबसे अधिक उच्च जाति की दुल्हन चाहने की मांग मुस्लिम समाज की श्रेणी में पाई जाती है ” । स्वाति के इस ट्वीट के बाद मुस्लिम समाज में पनपे जातिवाद पर बहस शुरू हो गयी है।
जहां ऑस्ट्रेलिया में रह रहे एक शख्स ने MTech की पढाई करने के बावजूद उच्च जाति की मुस्लिम लड़कियों से शादी करने के लिए विज्ञापन दिया हुआ है। वहीं बंगलुरु में कार्य कर रहे एक इंजीनियर ने भी सीधे तौर पर उच्च जाति की लड़कियों को संपर्क करने के लिए कहा है।
How ironic that the maximum demands for ‘upper caste’ brides are found under the ‘Muslim’ category on matrimonial page (TOI) pic.twitter.com/5NVGjwOAwP
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) August 24, 2020
सोशल मीडिया पर लोगो ने उठाये इस जातिवाद पर प्रश्न
मुस्लिम समाज से ही आने वाले एक सोशल मीडिया यूजर फरहान ने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि “एक ही शफ में खड़े हो गए”; और मस्जिद से बाहर आके अप्पर कास्ट हो गए !”
“ek hi saf me khade ho gaye”;
aur Masjid se bahar aake upper caste ho gaye! https://t.co/mn3KuqB2S7— Farhan (@farhanknight) August 24, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कस्ते हुए लिखा कि आप उर्दू अख़बार को पढ़िए आपको पता चल जायेगा कि इस्लाम कितना जातिविहीन धर्म है।
मुस्लिम समाज में जातियां कैसे आई
दरअसल अरब मुसलमानो से दक्षिण एशिया के मुस्लमान बेहद अलग है। मुगल शासको के आने के बाद इन्होने कई हिन्दुओ का जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया था।
धर्म परिवर्तन तो हो गया लेकिन इनमे जातियां रह गयी और जातिवाद मुसलमान समाज में बढ़ता चला गया। मुसलमानो में अशरफ व अजलफ़ दो समुदायों में बटा हुआ है।
अशरफ कहने वाले खुद को अरब, पर्शियन व तुर्की के वंसज बताते है व खुद को उच्च जाति में भी रखते है। जिसमे पठान, शेख, मुग़ल व सईद आते है।
इसके उल्ट हिन्दू धर्म से आने वाले सभी परिवर्तित लोगो को अजलफ़ में डाल दिया गया जिन्हे मुसलमान समाज छोटी जाति का समझती है व इनसे रोटी बेटी का रिश्ता भी नहीं रखती है।
Please consider to donate us. It will help us to work without any political influence.
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’