नई दिल्ली: VHP ने हरियाणा के बाद पंजाब में सिखों के खतरनाक धर्मांतरण माफ़िया का मुद्दा उठाया है।
विश्व हिंदू परिषद ने अब पंजाब में ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित धर्मांतरण ड्राइव चलाए जाने का मुद्दा उठाया है। ज्ञात हो कि विहिप ने इससे पहले हरियाणा में दलितों के धर्मांतरण का भंडाफोड़ किया था जिसपर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संज्ञान लेकर इसपर कानून लाने की भी घोषणा कर दी थी।
उधर पंजाब के मामलों को विहिप प्रवक्ता श्रीराज नायर ने देश में सिख समुदाय के प्रमुख नेताओं मंजिन्दर सिंह सिरसा व तजिंदर बग्गा को भी अवगत करवाया है। प्रवक्ता ने कहा कि “मैं विनम्रतापूर्वक मंजिन्दर सिरसा व तजिंदर बग्गा जी से विनम्र निवेदन करता हूं कि कृपया पंजाब में मिशनरियों द्वारा बड़े पैमाने पर धर्मांतरण अभियान को देखें। यह दुष्ट मिशनरी बहुत खतरनाक हैं, कई सिख परिवार इसमें फंस गए हैं।”
आगे उन्होंने कहा कि “ये पादरी खुद कोरोना से डरते हैं और वे जूम और गूगल पर कैंसर का इलाज करने का दावा करते हैं। VHP इस धर्मांतरण खतरे को रोकने में सबसे आगे है। लेकिन हमें अपने सभी सिख भाइयों को भी इस बुराई के खिलाफ जागरूकता लाने की जरूरत है।”
अंत में उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा सिखों के धर्मांतरण के इस मुद्दे को ध्यान न देने पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि “मैंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से कई बार टैग किया लेकिन इन भयानक धर्मांतरण माफ़िया के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई।”
I humbly request @mssirsa saab & @TajinderBagga ji to kindly look into the massive conversion drive by church/ missionaries in #Punjab , this evil missionaries are very dangerous , many SIKH Families have fallen in their Trap..@noconversion #ConversionMafia
— Shriraj Nair (@snshriraj) September 25, 2020
हालांकि विहिप देश भर में धर्मांतरण लव जिहाद को लेकर मुद्दा उठाती रही है इसके पहले संगठन ने उत्तरप्रदेश में लव जिहाद की बढ़ते मामलों को देख सरकार से इसके विरुद्ध कानून बनाने की भी माँग की है। जिसपर योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने संज्ञान लेते हुए कहा था कि यदि जरूरत हुई तो धर्मांतरण व लव जिहाद के कही
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’