मेरठ: मेरठ में परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिखैड़ा में एक दलित को तीन लोगो ने बुरी तरह पीट डाला। साथ ही आरोपियों ने पीड़ित को हाथरस कांड से भी बुरे दिन देखने की धमकी भी दी।
मामला 16 अक्टूबर का है जहाँ ग्राम सिखैड़ा के संदीप वाल्मीकि को एक विवाद में रात करीब 10 बजे घर में घुस कर वसीम, बादल व शौक़ीन ने रॉड व लाठी डंडो से अधमरा कर दिया। बाते करने पर संदीप ने हमें बताया कि वसीम ने एक कुत्ते को पत्थर मारा जोकि उसके बच्चे को आकर लग गया था। जिसका उसकी पत्नी ममता ने विरोध किया तो तीनो घर में घुस कर उसको बुरी तरह पीटने लग गए।
साथ ही उन्होंने संदीप व उसकी पत्नी के साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। संदीप ने आगे बताया कि आरोपियों ने उसे गाली बकते हुए कहा कि भंगी आज हम तेरा दिमाग दुरस्त कर देंगे व बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी को भंगन व हाथरस से भी बुरा कांड करने की धमकी दी।
संदीप को पुरे प्रकरण में काफी चोटे आई है जिससे उसका चलना फिरना भी दूभर हो गया है। उनके सर पर रॉड से हमला किया गया, चेहरे को पकड़ कर आँखों पर कई पंच मारे गए व पैरो पर लाठी डंडो से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसके कारण पिछले कई दिनों से संदीप बिस्तर पर ही पड़े है।
भीम आर्मी ने नहीं करी कोई मदद
बात करने पर संदीप ने बताया कि कोई भी दलित संगठन उनकी मदद को नहीं आया। जबकि जब तीनो आरोपी उसकी पत्नी को धमका रहे थे तो मौके पर सिर्फ राहुल शर्मा ही उसका बचाव करने आया जिसको भी आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। ज्ञात होकि पूरा इलाका मुस्लिम बहुल है। भीम आर्मी ने भी अभी तक पीड़ित परिवार की कोई सुध नहीं ली है।
वहीं भाजपा नेता ही पीड़ितों का ध्यान व पुलिस पर कायवाई करने का दबाव बना रहे है। भाजपा पूठी मंडल के अध्यक्ष देवेन्द्र त्यागी ने पीड़ित संदीप वाल्मीकि को 5100 रुपये की सहायता राशि देते हुए आगे भी पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने रखा मुख्य आरोपी पर 25 हज़ार का इनाम
मामले में मुख्य आरोपी शौकीन पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। साथ ही गांव के 30 युवकों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस-पीएसी कैंप किए हुए है।
इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि शुरुआत में तीन युवकों के विरुद्ध मारपीट, धमकी व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में तीन और नाम बढ़ाए गए। फिलहाल पुलिस ने इरफान निवासी सिखेड़ा, शौकीन निवासी मवी और इब्राहिम निवासी गांव तोहफापुर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मुख्य आरोपी शौकीन है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। अन्य आरोपी बादल व वसीम की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’