फरीदाबाद: 21 वर्षीय छात्रा निकिता तोमर की सोमवार को हरियाणा के फरीदाबाद जिले में उसके कॉलेज के बाहर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पुलिस ने कहा कि यह घटना फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुई जब एक परीक्षा के लिए महिला अपने कॉलेज से बाहर आई। एक वाहन में उसके कॉलेज के बाहर आए आरोपी ने उसका अपहरण करने की कोशिश की। जब पीड़िता ने अपहरण की कोशिश का विरोध करने का प्रयास किया, तो उन्होंने उसे गोली मार दी। एसीपी बल्लभगढ़ जयवीर सिंह राठी ने कहा, पीटीआई को बताया कि पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
बल्लभगढ़ फायरिंग केस में फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर काफी तेज कार्रवाई करते हुए दिनदहाड़े निकिता तोमर की गोली मारने वाले तौफीक को पुलिस ने सिर्फ 5 घंटे के अंदर मुंह से गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी नूंह में जाकर छिपने की कोशिश कर रहा था लेकिन क्राइम ब्रांच नूह के पलवल और मेवात तक सीसीटीवी खंगाल लिया। और सिर्फ 5 घंटे में तौफीक के पास नूंह पहुंच गई। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि इस घृणित हत्याकांड को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी।
गोलीकांड का सीसीटीवी वीडियो भी जारी हुआ है। वीडियो में निकिता तोमर ने अग्रवाल कॉलेज के बाहर आरोपी से बचने की बहुत कोशिश की जान बचाने के लिए छटपटाते रही। लेकिन लड़की को गोली मारकर आरोपी अपनी कार में बैठकर फरार हो गए।
मीडिया से बातचीत करते हुए परिजन ने बताया कि लड़का काफी पहले से लड़की के पीछे पड़ा हुआ था लेकिन दोनों के बीच मैटर खत्म हो चुका था आज अचानक उन्हें पता चला कि उनकी बच्ची को गोली मार दी गई।
छात्रा के पिता मूलचंद तोमर मूलरूप से यूपी के हापुड़ निवासी हैं, लेकिन लंबे समय से यहां सेक्टर-23 के पास रिहायशी सोसायटी में रहते हैं। उनके मुताबिक तौफिक नाम का युवक 12वीं कक्षा तक निकिता के साथ पढ़ा था। वह उस पर दोस्ती के लिए दबाव डालता था, मगर उसने इसके लिए साफ इनकार कर दिया था। उसने साल 2018 में आरोपित ने छात्रा का अपहरण भी किया था, मगर तब लोकलाज के चलते परिवार ने समझौता कर लिया था। पुलिस ने छात्रा के भाई नवीन की शिकायत पर तौफिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।