छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन में DJ विवाद में श्रद्धालुओं पर बरसीं लाठियां, ज़ब्त कर ली थी गाड़ियां

बिलासपुर: दुर्गा विसर्जन के दौरान मुंगेर की दर्दनाक घटना आंखों से नहीं उतरी थी कि अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से ही ऐसी ही घटना सामने आई है।

दरअसल बिलासपुर जिले के दुर्गा विसर्जन के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने डीजे गाड़ी रोक ली। इस कारण थाने में जमकर हंगामा हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने लाठियां भांजी। इससे अफरा-तफरी मच गई और लोगाें ने दुर्गा विजर्सन की रैली छोड़कर भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें दूर-दूर तक दौड़ाया। बाद में पुलिस लाइन से बल पहुंचा। सिटी कोतवाली से पचरीघाट तक पूरे रास्ते में बल तैनात किए गए और फिर विसर्जन शुरू कराया गया।

हिंदी समाचार पत्र दैनिक भास्कर की पूरी रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि घटना गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे की है। शहर में दुर्गा विजर्सन का दौर चल रहा है। मंगलवार की रात करीब 10 दुर्गोत्सव समिति के लोग डीजे के साथ गाते-बजाते मूर्तियां लेकर पचरीघाट की ओर जा रहे थे। तेलीपारा दुर्गोत्सव समिति के लोग सिटी कोतवाली थाने के करीब पहुंचे थे। ये लोग डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे। पुलिस ने शोर-शराबा और समय का हवाला देकर उनकी डीजे गाड़ी जब्त कर लिया और उसे थाने ले गई।

इसके बाद दुर्गा प्रतिमा की गाड़ी रोक दी गई और समिति के पदाधिकारी थाना परिसर में पहुंच गए। यहां उन्होंने डीजे गाड़ी छोड़ने की गुहार लगाई पर पुलिस ने मना कर दिया। इससे लोग गुस्से में आ गए। भीड़ का पुलिस से विवाद शुरू हो गया। इस बीच किसी ने थाने में पत्थर चला दिया। इससे माहौल और बिगड़ गया।

टीआई कलीम खान के नेतृत्व में पुलिस बल ने थाना परिसर व बाहर खड़े लोगों को खदेड़ना शुरू किया। डंडा लेकर दौड़ाया। लोग दुर्गा प्रतिमा की गाड़ी छोड़कर इधर उधर भागना शुरू किया। इससे शहर का माहौल गरमा गया। तेलीपारा दुर्गोत्सव के साथ साथ चल रहे अन्य लोग भी पुलिस की कार्रवाई को देखकर भड़क गए और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों को पता चला तो बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों से बात कर गाड़ियां विसर्जन करने आगे बढ़ाई। देर रात तक बड़ी संख्या में पुलिस बल सिटी कोतवाली थाने से लेकर पचरीघाट तक खड़े रहे।

हेड कांस्टेबल ने पीटा फिर लोग भड़के

थाना परिसर में मौजूद एक हेड कांस्टेबल ने तेलीपारा समिति के सदस्य की पिटाई कर दी। इसके बाद माहौल गरमा गया। नाराज लोगों ने सिटी कोतवाली थाने में पथराव कर दिया और भीड़ भीतर घुस गयी।

भीड़ को खदेड़ा गया-टीआई :

कलीम खान के अनुसार भीड़ थाने में घुस गई थी। पुलिस के पास उनका वीडियो है। उन्होंने कहा थाना में घुसकर हंगामा मचाने वाले को केवल खदेड़ा गया है। लाठीचार्ज नहीं किया गया।

एफआईआर होगा-एएसपी सिटी :

एएसपी सिटी उमेश कश्यप ने कहा है कि थाने में भीड़ घुसना बड़ी बात है। जिन लोगों ने ऐसा किया है उनके खिलाफ जुर्म दर्ज होगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बॉयकॉट फ़्रांस से भड़के यूरोपीय देश, नीदरलैंड्स ने कहा कट्टरपंथ के खिलाफ फ्रांस के साथ खड़े हैं

Next Story

टीचर हत्या के बाद फ़्रांस के समर्थन में उतरा भारत, कहा- फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर व्यक्तिगत हमले अस्वीकार्य भाषा’

Latest from दुराचार

13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ मोहम्मद बेचन व उसके साथियों ने किया गैंगरेप, तीन दिन बाद भी सभी आरोपी फरार

खगड़िया- बिहार के खगड़िया जिले में एक 13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने…

एमपी- शादी का झांसा देकर हिन्दू युवती को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने आरोपी अल्पेश खां को सुनाई उम्रकैद की सजा

सीहोर- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक नाबालिग हिन्दू युवती को बहला फुसला कर उसके साथ…