पेरिस: भारत चीन सीमा पर तनाव के बीच भारतीय वायु सेना (IAF) की क्षमता को और बढ़ाते हुए, तीन और राफेल लड़ाकू जेट बुधवार शाम तक भारत पहुंच जाएंगे।
सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि विमान कल सुबह फ्रांस से उड़ान भरने के लिए तैयार है और शाम को ही भारत आ जाएगा। सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त विमान वायु सेना में और मजबूती प्रदान करेंगे, जिसने पहले ही राफेल को संघर्ष क्षेत्रों में परिचालन भूमिका में तैनात करना शुरू कर दिया है।
पांच राफेल्स के पहले बैच ने 28 जुलाई को भारत में उड़ान भरी और 10 सितंबर को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से शामिल किया गया। इन विमानों के शामिल होने से भारतीय वायुसेना के पास आठ लड़ाकू विमान होंगे जो कुछ ही दिनों में चालू हो जाएंगे।
राफेल लड़ाकू विमानों का परिचालन पहले ही किया जा चुका है और लद्दाख के संघर्ष क्षेत्र में भी तैनात किए गए हैं, जो कम समय में वायु सेना के साथ रहे हैं। एनडीए सरकार द्वारा 2016 में हस्ताक्षरित 60,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत इनमें से 36 विमान 2022 के मध्य तक भारत पहुंच जाएंगे।
गौरतलब है कि फ्रांस हाल में आतंकी हमलों के दर्द से गुजर रहा है लेकिन इस लड़ाई में भारत सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़्रांस का समर्थन किया है।