डीयू की छात्राओं को आत्मरक्षा सिखाने के लिए एबीवीपी आयोजित करेगा मिशन‌ साहसी

नई दिल्ली :- आज अभाविप तथा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले मिशन साहसी का पोस्टर दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में जारी हुआ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद “मिशन‌ साहसी” कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को पूरे भारत में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहा है ।

दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ तथा साउथ कैंपस में मिशन साहसी का कैंप क्रमशः 29 अक्टूबर तथा 30 अक्टूबर को आयोजित होगा । 2 नवंबर को मिशन‌ साहसी का एक बड़ा कैंप रहेगा जिसमें अनुमानतः पूरी दिल्ली से 10 हजार छात्राएं भाग लेंगी तथा मुख्य ट्रेनर की भूमिका में शिफूजी शौर्य भारद्वाज रहेंगे ।

पोस्टर जारी होने के उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सह-सचिव ज्योति चौधरी ने कहा कि , ” डूसू दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम के माध्यम से सशक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है । ”

अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि , ” अभाविप समस्या उठाने के साथ उसके समाधान पर भी कार्य करती है । मिशन साहसी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सफल होंगे । “

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

DSSSB एग्जाम में जाति आधारित प्रश्न पूछा, हुआ हंगामा

Next Story

आयुष्मान भारत के तहत फ्री इलाज कराने गया व्यक्ति, अस्पताल ने कहा “जाओ मोदी से करा लो”

Latest from Uncategorized

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…