मुंबई: मशहूर संगीतकार वाजिद खान के निधन के बाद उनकी पत्नी कमलरुख ने वाजिद के परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें वाजिद के परिवार द्वारा जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहा जा रहा है। जहां एक तरफ वे अपने पति के निधन की पीड़ा से बाहर निकल नहीं पाई हैं वहीं दूसरी तरफ वाजिद के परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने योगी सरकार के धर्मांतरण विरोध कानून का समर्थन कर इसे राष्ट्रीय करने को कहा है।
उन्होंने लिखा- “मैं पारसी थी और वे मुस्लिम थे, हम यूं समझ लीजिए कि कॉलेज स्वीटहार्ट्स थे। यहां तक कि जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की। मैं इस पर अपना अनुभव बताना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। ये बेहद शर्मनाक है और सबकी आंखे खोल देने वाला है। अब देखने वाली बात होगी की वाजिद के परिवार की तरफ से इसपर क्या प्रतिक्रिया मिलती है।
कमालरुख ने यह भी आरोप लगाया, “मेरी साधारण पारसी परवरिश अपने बहुत लोकतांत्रिक थी। विचार की आजादी को प्रोत्साहित किया गया और खुलकर बहस को आदर्श माना जाता रहा है। हर स्तर पर एजुकेशन को प्रोत्साहित किया गया। हालांकि, शादी के बाद ये ही आजादी, शिक्षा और लोकतांत्रिक मूल्य प्रणाली मेरे पति के परिवार के लिए सबसे बड़ी समस्या थी।”