पुनर्निर्माण एवं विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक ने नदी के कायाकल्प व स्वच्छता के लिए भारत के प्रयासों की सराहना की है

वाशिंगटन: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एप्रोच तक, अमेरिकी कंपनियां अपने भारतीय साथियों के साथ मिलकर नवीन तकनीकों और समाधानों को भारतीय बाजार में तेजी लाने का लक्ष्य बना रही हैं। वाशिंगटन में भारत के आर्थिक दूतावास मंत्री डॉ रवि कोटा ने डिजिटल जल पर एक सत्र में कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका जल क्षेत्र के लिए भारत की डिजिटल नींव बनाने के लिए बड़ा सहयोगी हो सकता है।”

इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट के सीनियर वाटर एंड सैनिटेशन स्पेशलिस्ट ज़ेवियर चौवेट डी ब्यूएने ने कहा कि “बैंक को भारत में किए गए सभी कार्यों पर बहुत गर्व है। 5 साल पहले किसने सोचा होगा कि 550 मिलियन लोग भारत में खुले में शौच करना बंद कर देंगे।”

उन्होंने कहा कि पानी की “इक्विटी” बहुत आवश्यक है और यूएस स्वच्छ जल अधिनियम की सफलता की कहानी साझा की है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने भी सभी को पानी के समान वितरण के लक्ष्य के साथ जल जीवन मिशन शुरू किया है। ब्लैकस्टोन इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप और बोर्ड की वरिष्ठ सलाहकार उषा राव मोनारी ने टेम्स नदी की सफाई के मामले को पेश करते हुए कहा कि नीति और वित्त के अच्छे मिश्रण से नदी की प्रभावी सफाई होती है। यह उल्लेखनीय है कि नमामि गंगे मिशन में इन दो कारकों – नीति और वित्त का लाभ है।

चर्चा का आयोजन 5 वें भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन के तहत नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCG) और सेंटर फॉर गंगा रिवर बेसिन मैनेजमेंट एंड स्टडीज (cGanga) द्वारा किया गया था।

एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा, “हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों को अब अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी द्वारा मान्यता दी जा रही है।” वह अपनी टीम, स्वयंसेवकों, शिक्षाविदों और कई स्वयं सेवी संगठनों को नमामि गंगे मिशन की सफलता का श्रेय देते हैं, जो माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी और मोदी की दृष्टि के तहत गंगा और उसकी सहायक नदियों की सफाई के लिए लगातार काम कर रहे हैं। और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का मार्गदर्शन भी।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘शरजील के शुभचिंतकों को छोड़ देश के सारे किसान कृषि कानून से खुश हैं’- UP में लगा पोस्टर

Next Story

आयुर्वेद की बढ़ी लोकप्रियता, पारंपरिक भारतीय उपचार के लिए UAE में खुला वैद्यशाला

Latest from Spiritual

परीक्षा के दौरान ब्राह्मण छात्र को जनेऊ उतारने के लिए किया मजबूर, अखिल भारतीय ब्राह्मण मोर्चा ने की कार्रवाई की मांग

बजाली- असम के बजाली जिले में एक ब्राह्मण छात्र की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का…

लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर राज ठाकरे के बाद अब मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी जताई आपत्ति

मध्यप्रदेश– जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने…

MP: जबलपुर में महादेव मंदिर ट्रस्ट का प्रबंधन शासन ने अपने हाथों में लिया, ट्रस्ट के नाम है 23 एकड़ भूमि

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में अब महादेव मंदिर ट्रस्ट का प्रबंधन शासन संभालेगा जिसके आदेश…