भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर इलाके में मानवता को शर्मसार करने की घटना घटित हुई है।
मामला हसनपुर मोहल्ले का है जहां रहने वाले एक दलित युवक ने जुए में अपनी पत्नी को दाव पर लगा दिया और हार जाने पर पत्नी को दुष्कर्म किये जाने के लिए सौंप दिया। पांच छह लोगों ने मिलकर सरोज के इशारे पर उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिसका विरोध करने पर पत्नी के नाजुक अंगो पर तेजाब डाल दिया गया।
घटना नवंबर माह की है जब सरोज उम्र 35 वर्ष नामक व्यक्ति ने जुआ खेलने के लिए अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया और और हार जाने के बाद पत्नी को 5-6 लोगों को दुष्कर्म के लिए सौंप दिया। पीड़ित महिला का कहना है कि सभी लोगों ने दुष्कर्म के पहले मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी थी ताकि किसी को पहचान ना सके।
2 नवंबर को महिला ने थाने में करी शिकायत
सारी घटना की शिकायत महिला ने 2 नवंबर दिन रविवार को मुजाहिदपुर थाने में की। रविवार देर रात महिला के बयान पर मुजाहिदपुर महिला थाने में केस दर्ज किया गया महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया।
पीड़िता को शादी के 10 साल बाद भी संतान न होने से पति करता था परेशान पीड़िता की शादी के 10 साल हो लेकिन अभी तक कोई संतान ना होने की वजह से पति सरोज उसे रोज प्रताड़ित करता था और आखिर में उसे जुए में दांव पर लगा दिया। इससे पहले तेजाब से जली महिला का अस्पताल में पुलिस ने बयान दर्ज किया था तो सरोज ने दबाव में उससे खुद से जलने की बात कहलवाई थी। वहीं सरोज ने महिला को घर से भी बाहर निकालने की धमकी भी दी थी।
पीड़िता किसी तरह जान बचाकर भागी
पीड़िता ने बताया कि पति द्वारा तेजाब डालने के बाद वह किसी तरह जान बचाकर घायल अवस्था में लोदीपुर स्थित अपने मायके पहुंची और आपबीती सुनाई तो मायके वालों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को जब उसकी तबीयत कुछ ठीक हुई तो लोदीपुर स्थित भाजपा नेता दीपक सिंह के पास पहुंच कर सारी बात बताई।
जिसके बाद दीपक सिंह ने सहायता करने का आश्वासन देते हुए तुरंत मुजाहिदपुर थाने को सूचित किया। पुलिस ने हमें बातचीत में हमें बताया कि पीड़ित महिला का पति सरोज रविवार देर रात गिरफ्तार हो चुका है बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। महिला बाकी अपराधियों को नहीं पहचान सकी है। सभी आरोपी भी दलित जाति के बताये जा रहे है।
Update: We are facing some issues with our donation gateway. Sorry for the inconvenience. Meanwhile, You can donate to us via Paytm on 8800454121 or Google pay or Phone pay on 7840816145.
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.