हाथरस: आज उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर राष्ट्रवादी यूजर्स द्वारा चलाई गई मुहिम के कारण ठेले पर बथुआ बेचने वाली बूढ़ी अम्मा की अब खुद की दुकान खुल गई है।
ट्विटर पर चलाई गई मुहिम से अम्मा के परांठे नामक दुकान का श्री गणेश हुआ। जिसमें हाथरस जिला प्रशासन व योगी आदित्यनाथ वाली उत्तर प्रदेश सरकार का पूर्ण सहयोग अम्मा को मिला व लोकल आम जनों का भी अम्मा को पूर्ण सहयोग मिला।
आज राष्ट्रवादी ट्विटर परिवार के सहयोग से बथुआ वाली अम्मा नवीन प्रतिष्ठान व अम्मा का पराठा की दुकान का हाथरस जिलाधिकारी ने ओढपुरा हाथरस में फीता काटकर उद्घाटन किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेकर भाई राष्ट्रवादी ट्विटर यूजर दीपक शर्मा नें इनिशिएटिव लिया, ट्विटर के उनके 631 साथियों ने सहयोग किया, और 40 वर्षों से घर घर बथुआ बेचकर रोटी कमा रही 70 वर्षीय अम्मा का जीवन परिवर्तित हुआ है।
इस काम में हाथरस जिला प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। हाथरस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने भी प्रशासनिक तौर पर मुहिम में मदद की। और इसी कारण ‘अम्मा का परांठा’, शुरू हुआ जो अम्मा अब तक ठेला चलाती थीं, अब उनकी अपनी दुकान है।
महत्वपूर्ण बात ये भी है कि अम्मा को दुकान खुलवाने से पहले राष्ट्रवादी सोशल मीडिया ग्रुप ने अम्मा को छत दिलाने में भी मदद की। इसके अलावा उन्हें 500 रु मासिक पेंशन मिलने लगी है।
उन्हें एक सरकारी घर व वृद्धावस्था पेंशन का कार्य भी पूरा किया है। जिसमें अपेक्षा से कई गुना बढ़कर हाथरस जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही का आदेश देकर सारी आवश्यक औपचारिक ताएँ कराई।