खरीफ सीजन में MSP मूल्य पर 50 लाख किसानों से धान ख़रीदी, 48% अकेले पंजाब में

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा है कि चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन प्रोक्योरमेंट ऑपरेशंस से 50.77 लाख से अधिक धान किसानों को 79,675 करोड़ रुपये एमएसपी मूल्य से अधिक का लाभ हुआ है। 

कृषि मंत्रालय ने कहा, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार से 422 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई है। 

कुल खरीद में से, पंजाब ने अकेले 30 नवंबर को राज्य में खरीद सीजन बंद होने तक, 202 लाख टन से अधिक का योगदान दिया है, जो कुल खरीद का 48.05 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और आंध्र प्रदेश राज्यों के लिए खरीफ विपणन सीजन 2020 के 51 लाख टन से अधिक दलहन और तिलहन की खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत मंजूरी दी गई थी।

वहीं उपभोक्ता मामलों एवं खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि किसान हितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए प्रयासों से इस वर्ष 20 दिसंबर तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 22% अधिक धान MSP मूल्य पर खरीदा गया, जिसकी मात्रा 415 LMT है।

आगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश की कुल खरीद में से पंजाब का योगदान 49% है। किसान हित हेतु MSP है, और MSP रहेगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रार्थना में बुला ईसाई बनने के लिए आकर्षक ऑफर दिए, इनकार किया तो धमकी, 3 गिरफ्तार

Next Story

भारत में जल्द एंट्री मार सकता है दनादन स्पीड वाला 5G, जानें फ़ायदे !

Latest from सरकारी योजनाए

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नहीं मिल रहा EWS आरक्षण का लाभ, संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस के तहत 10…