उज्जैन में पत्थरबाजों पर कार्रवाई हो ही रही थी कि अब इंदौर में रामभक्तों पर बरसे पत्थर, कई घायल

इंदौर: उज्जैन के बाद इंदौर के गौतमपुरा में भी राम जन्मभूमि जन जागरण एवं राशि एकत्रीकरण के लिए निकल रही बाइक रैली पर पथराव हुआ।

दरअसल रिपोर्ट है कि इंदौर के चांदनखेड़ी गांव (गौतमपुरा के निकट) में आज प्रातः जनजागरण हेतु आयोजित रामभक्तों की रैली पर उपद्रवियों ने सुनियोजित ढंग से पथराव किया। जिसमें अनेक रामभक्त घायल हुए हैं, गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। फिलहाल, घटना के पश्चात प्रशासन ने क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।

आज प्रातः 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के निमित्त रामभक्त जनजागरण रैली निकाल रहे थे।

बताया गया कि ये विवाद रैली निकालते समय मस्जिद के आसपास हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हुआ। पथराव में दर्जनभर लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए फौरन घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

इंदौर के गौतमपुरा थाना इलाके की यह रैली अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए धनसंग्रह करने के लिए निकली थी। रैली जब एक गांव से निकल कर दूसरे गांव जा रही थी, तभी दो पक्ष के लोग आमने सामने हो गए और थोड़ी ही देर में पथराव शुरू हो गया। पथराव से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए रवाना किया गया।

गांव में तनाव की जानकारी मिलते ही इंदौर डीआरपी लाइन रिजर्व पुलिस बल की एक टुकड़ी मौके पर रवाना कर दी गयी। थोड़ी ही देर में वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हालत को नियंत्रण में करने जुट गए। जानकारी लगने पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी गांव पहुंच गए,और हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

वहीं घटना पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि देपालपुर के गौतमपुरा में रामभक्‍तों पर पथराव की घटना बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है। मैंने प्रशासन से बेहद कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है और कोई भी दोषी बख्‍शे नहीं जाएंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘कांग्रेस जमीनी कार्यकर्ताओं का कद्र नहीं करती’: असम में कांग्रेस के दो MLA BJP में शामिल

Next Story

महाराष्ट्र: ‘पालघर जैसे मारने आए हो’ चिल्लाता रहा साधू, हथियार लैस भीड़ ने मरणासन्न कर झाड़ी में फेंका

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…