Credit: Rewari Update
//

हरियाणा में दिल्ली हिंसा पर हुई 15 गाँवों की महापंचायत, हिस्सा लेने वाले किसानो को किया जायेगा गाँव से बाहर

रेवाड़ी: 26 जनवरी को कृषि कानूनों के विरोध में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली लाल सहित दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर देशभर में किसान आंदोलन के खिलाफ आवाजें अब उठनी शुरू हो गई हैं।

इसी क्रम में हरियाणा में भी सड़क को आंदोलन स्थल बनाकर दिए जा रहे लगातार धरने के कारण आसपास के लोग आंदोलनकारियों से नाराज हो रहे हैं। लिहाजा रेवाड़ी जिले में 15 गांव की पंचायत आयोजित की गई जिसमें प्रदर्शनकारियों को 24 घंटे में प्रदर्शन स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया।

गौरतलब है कि रेवाड़ी जिले के डूंगरवास में 15 गांवों की किसान आंदोलन विरोधी पंचायत की गई। जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि यहां फर्जी किसानों ने हाईवे को ब्लॉक किया हुआ है। एक बार हाईवे खाली करने के लिए सड़क पर बैठे किसानों को कहा जाएगा। उसके बाद दोबारा पंचायत कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

ग्रामीणों ने कल दिल्ली में हुई घटना के बाद लोगों में गुस्सा जाहिर किया है। NH 48 पर धारूहेड़ा में बैठे तथाकथित किसानों को कल तक यहां से चले जाने का अल्टीमेटम दिया। 

आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि इनके प्रदर्शन के कारण हमारे रोजमर्रा की जिंदगी पर बहुत असर पड़ा है। यहां सड़कों के आसपास हर जगह शौचालय कर बहुत गंदगी मचाई गई है। इसके अलावा पानी की सप्लाई को भी अवरुद्ध कर दिया गया है कई जगह पानी की पाइप पर टूट गई हैं। इनके कारण हमें बहुत परेशानी हो रही है, यह जगह खाली कर दें।

इस दौरान NH 48 पर बैठे प्रदर्शनकारियों व ग्रामीणों के बीच तीखी बहस भी शुरू हो गई। एक तरफ से प्रदर्शनकारी किसान एकता के लिए नारा लगाने लगे तो दूसरी तरफ से ग्रामीणों ने कहा कि तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा और यह जो दिल्ली में हिंसा हुई है इसकी जिम्मेदारी इन्हीं लोगों पर है और इन्हें तुरंत यहां से हट जाना चाहिए यह हमारी जमीनें हैं। पंचायत में यह बात भी सामने आई है कि जिन गाँवों के किसानो ने आंदोलन में भाग लिया हुआ उन्हें गाँव से बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा।

ग्रामीणों ने धरना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों से भी मुलाकात की और अपना संदेश दिया। दोनों गुटों में बहस के अलावा कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बार बार बीचबचाव करती रही।


#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर

Scan to support our true journalism
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अन्नदाता से जान की भीख मांगते पुलिस कर्मी, दुनिया भर में हुई निंदा

Next Story

दिल्ली हिंसा के लिए राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव जैसे नेताओं पर NSA, गृहमंत्री को BJP MLA का पत्र

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…