//

बदांयू केस: DNA व फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुई कुंए में गिरने की पुष्टि, FD ने सबसे पहले किया था खुलासा

बदांयू : जिले के उघैती के कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के मामले में अब फॉरेंसिक व डीएनए रिपोर्ट ने केस को कई अहम सुराग दिए है। दोनों रिपोर्ट में मृतक महिला के कुंए में गिरने की पुष्टि हुई है। वहीं कुंए में पड़ा खून भी महिला का ही पाया गया है। आपको बता दें कि हमने अपनी रिपोर्ट में पाया था कि महिला छिपने की कोशिश के चलते एक सूखे कुंए में गिर गई थी। जिसमे लगे पंपसेट के कारण महिला के शरीर को भारी क्षति पहुंची थी।

ज्ञात होकि गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ की फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सीन रीक्रिएट किया था। पुतला बनाकर कुएं में फेंका, जहां महिला के गिरने की बात कही जा रही थी। कुएं में लगे पंपसेट पर गिरा पुतला क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस को कुंए के पास से एक रस्सी भी मिली थी जिससे महिला को निकाले जाने की बाते कही जा रही है। आरोपितों का भी कहना था कि महिला कुएं में गिर गई, जिससे उसके निजी अंगों में चोट लगी थी। बाद में उसे चंदौसी के अस्पताल ले गए थे।

इसी सूखे कुंए में गिरी थी महिला जोकि उसी कोठरी में बना है जिसमे तांत्रिक ने महिला को छुपने को कहा था

वहीं दोनों में कथित तांत्रिक व महिला में अवैध संबंधो की भी बाते सामने आई थी।

पिछले 3 महीने में 800 से ज्यादा बार बात हुई थी
सबसे पहले हमें कई ग्रामीणों से तांत्रिक व पीड़िता के बीच लम्बे समय से चल रहे अवैध संबंधो के बारे में ज्ञात हुआ। जिसकी पुष्टि पुलिस की जांच में भी हुई। दरअसल मृतक पीड़िता और तांत्रिक सत्यनारायण दास के बीच पिछले तीन माह में 800 से ज्यादा बार बातचीत हुई है। वहीं यह बातचीत घंटो तक चलती थी। पीड़िता के पति के कम बुद्धि के होने के कारण भी तांत्रिक से महिला के अवैध संबंध स्थापित होने की बाते हमें आस पड़ोस के लोगो ने बताई है। दोनों की कॉल डिटेल भी इसी ओर इशारा कर रहे थे।

पकड़े जाने के डर में हुआ हादसा
घटना की रात तांत्रिक व पीड़िता एक साथ ही मंदिर परिसर में थे। यहाँ इनके संबंधो के बारे में गाँव ही एक महिला शिला यादव,जोकि मंदिर की ही ज़मीन पर खेती करती है, को दोनों के बेहद करीब के संबंधो की जानकारी हो गई थी।
घटना की रात शीला यादव ने तांत्रिक और मृतक महिला को मिलते हुए देख लिया जिसके बाद उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ना चाहा था। जिससे बचने के लिए मंदिर परिसर में ही स्थित एक कमरे में तांत्रिक ने महिला को छुपने के लिए बोल दिया। उसी कमरे के अंदर ही सूखा कुवां होने की वजह से महिला अनजाने में कुंए में गिर गई जिससे कुंए में पड़े मोटर के पखे और इंगल से उसके गुप्तांग, सिर और पसली में चोट आई। कमरे में कुआं ऐसी स्थिति में था कि वहां कोई भी अँधेरे में आसानी से गिर सकता था।

तांत्रिक ने वेदराम से फोन करवा बुलाया ड्राइवर जसपाल
महिला को कुएं से निकालने के बाद जब महिला की हालत खराब देखी तो तांत्रिक ने वेदराम से फोन करवाकर उघैती जसपाल ड्राइवर को फोन करके महिला को इलाज के लिए ले जाने के लिए बुलाया। क्योंकि जसपाल भाड़े पर गाड़ी चलाता है तो भाड़े के लिए चला आया। ग्रामीणों के अनुसार जसपाल बहुत ही सीधा व्यक्ति है जोकि कभी भी फ़ोन पर बुलाने पर गाड़ी लेकर आ जाया करता था। घटना के दिन भी जसपाल के फ़ोन पर तीन बार वेदराम ने फ़ोन किया था। जिसके बाद वह घर से गया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ग्राउंड रिपोर्ट: रायबरेली के दलित किसान ने बताया बिचौलियें समाप्ति को महाकाल का वरदान, किसान बिल पर दिखे सहमत

Next Story

गरीब भी राम मंदिर के बढ़चढ़ कर कर रहे हैं दान, अब तक 230 करोड़ का दान हुआ

Latest from Falana Report