Image Credit: DKODING Studio
//

निधि राज़दान के साथ हुए स्कैम में पाकिस्तानी-चीनी नागरिक थे शामिल, मेल आईडी पर रजिस्टर है सैकड़ो फर्जी डोमेन

नई दिल्ली: बीते दिनों NDTV की वरिष्ठ पत्रकार निधि राज़दान ने ट्विटर के माध्यम से सभी को सूचित किया था कि वह एक फिशिंग अटैक का शिकार हुई थी। उन्हें हार्वर्ड में किसी भी प्रकार के प्रोफेसर पद के लिए चयनित नहीं किया गया था बल्कि सोची समझी साजिश के तहत गलत मेल भेज उनकी सभी निजी जानकारियों को निकालने का प्रयास किया गया था।

निधि के इस तरह एकाएक अपने को फिशिंग का शिकार बताना ट्विटर पर कई लोगो को रास नहीं आ रहा है। कई मीडिया पोर्टल इसमें कुछ गलत होने की सुगबुगाहट महसूस कर रहे है तो कई हार्वर्ड में जर्नलिज्म का कोई डिपार्टमेंट न होना बताकर निधि पर प्रश्न खड़े कर रहे है। जिस कारण फलाना दिखाना की टीम ने निधि राज़दान से जुड़े इन्ही तथ्यों पर सच्चाई जानने की कोशिश करी है।

आपको बता दें सारा मामला उस समय से जुड़ा है जब वर्ष 2020 के शुरूआती महीनो में निधि हार्वर्ड केनेडी स्कूल में बतौर गेस्ट स्पीकर शामिल हुई थी। उसी दौरान शो के एक कथित आर्गेनाइजर ने निधि से संपर्क कर विश्विद्यालय में निकलने वाली टीचिंग वैकेंसी के बारे में बताया था। जिसके बाद निधि ने एक बार प्रयास करने के चलते अपना सीवी भी सबमिट कर दिया था। जिस मेल आईडी से निधि को ईमेल किया गया था उसका एड्रेस व रुट वेब एड्रेस फलाना दिखाना के पास मौजूद है।

ईमेल एड्रेस के बारे में जब हमने अन्य जानकारियां जुटाई तो हमें कई चौकाने वाली बाते प्राप्त हुई। निधि को जिस मेल आईडी से मेल प्राप्त हुआ था वह harvardcareer.com से जुड़ा हुआ है जोकि किसी चीनी व्यक्ति से जुड़ा है। अधिक जानकारी प्राप्त करने पर हमें ज्ञात हुआ कि यह वेब एड्रेस जनवरी 2020 को ही रजिस्टर किया गया था जिस समय का निधि जिक्र कर रही थी।

Domain created on 29-01-2020

निधि के मुताबिक इसी दौरान वह उस कथित आर्गेनाइजर से भी मिली थी जिसने टीचिंग वैकेंसी होने की बाते बताई थी।

वहीं NDTV में ही एडिटोरियल डायरेक्टर के पद पर काम करने वाली सोनिया सिंह को भी निधि के लिए संस्तुति पत्र लिख कर देने के लिए मेल आया था। जिसे देखकर उन्हें भी शक नहीं हुआ था।

खैर हार्वर्ड करियर चीनी व्यक्ति गुआन वांग के नाम से रजिस्टर है जोकि 100 से अधिक फर्जी वेबसाइट को चलाता है।

Domains registered by Guan Wang

गुआन से पहले यह डोमेन Ron Elitzur के नाम से रजिस्टर था। जोकि करियर नाम से 28 के करीब साइट चलाता है।

Domains registered by Ron Elitzur

इसके अलावा साइबर सेल के सूत्रों ने हमें बताया कि हार्वर्ड स्कैम की पूरी पड़ताल की जा चुकी है। पड़ताल में दो लोगो के नाम सामने आये है जिन्होंने इस फिशिंग अटैक को अंजाम दिया था। जाँच के मुताबिक फर्जीवाड़े को करने में एक पाकिस्तानी व एक चीनी नागरिक की भूमिका है। हालाँकि इस मामले में दोनों का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

मामले में अपराधियों के नाम सामने आने के बावजूद उनपर कुछ बड़ी कार्यवाई नहीं करी जा सकी है।


#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर

Scan to support our true journalism
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान: किसान पंचायत में पायलट को उतारा मंच से नीचे, कृष्णम बोले: सवाल तौहीन नहीं कांग्रेस के भविष्य का है

Next Story

कनाडा: किसान आंदोलन का विरोध करने पर संगठित हमले, प्रदर्शन में हिंदु विरोधी तत्व लिप्त, कनाडाई मंत्री को पत्र

Latest from Falana Report