दिल्ली दंगों पर लिखी पुस्तक का विमोचन, कपिल मिश्रा बोले- सड़क खुलवाने की बात, मेरा लोकतांत्रिक अधिकार

नई दिल्ली: दिल्ली दंगो के एक वर्ष पूरे होने पर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कल दिल्ली दंगों पर लिखी गयी पुस्तक Delhi Riots 2020- The Untold Story का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में “Delhi Riots 2020-The Untold Story ” पुस्तक की लेखिका एडवोकेट मोनिका अरोड़ा और दिल्ली विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका प्रेरणा मल्होत्रा शामिल हुईं।

जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीजेपी नेता कपिल मिश्र और DD न्यूज़ के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने इसमें शिरकत की।

Constitution Club, Delhi

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्र ने कहा कि “मेरी गली की सड़क को कोई यदि जाम करेगा तो मैं उसका विरोध करूँगा, सड़क खुलवाने की बात करना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है और जरूरत पड़ी तो आगे भी सड़क खुलवाने जरूर जाऊँगा।”

इसके अलावा कपिल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “जब दिल्ली जल रही थी तब दिल्ली के तथाकथित मालिक चुपचाप बैठ कर तमाशा देख रहे थे, जब आग लगी तो कोई फ्री का पानी आग बुझाने के काम नहीं आया।”

Guest speaker Kapil Mishra

एडवोकेट मोनिका अरोड़ा ने किसान आंदोलन पर टूलकिट सार्वजनिक करने के विषय पर ग्रेटा थनबर्ग का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि “दिल्ली दंगो की भी कोई टूलकिट जरूर होगी, मुझे उम्मीद है की यह भी एक दिन जरूर सामने आएंगी।”

अरोड़ा ने कर्नाटक की सालुमर्द थिमक्का का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने 7000 पेड़ लगाए, उनकी देखभाल की, आज इन्हें पदमश्री से सम्मानित किया गया। यह लोग असली क्लाइमेट एक्टिविस्ट है न कि दिशा रवि जैसे लोग।

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने नैरेटिव बिल्डिंग की बात करते हुए कई घटनाओ का जिक्र किया और कई मीडिया पोर्टल और पत्रकारों और राजनेताओं के बयान का भी जिक्र किया।

ज्ञात हो की दिल्ली पर लिखी गयी इस पुस्तक पर भी विवाद हुआ था जब ब्लूम्सबरी प्रकाशन ने इसे छापने से मना कर दिया था जिसके बाद गरुडा प्रकाशन ने इस पुस्तक को छापा है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मद्रास हाईकोर्ट ने नोट पर नेताजी की फोटो छापने की माँग पर केंद्र को विचार करने का दिया निर्देश, कहा- योगदान अद्वितीय

Next Story

पाकिस्तान के सांसद ने तीन गुना छोटी 14 साल की लड़की से की शादी, पुलिस ने शुरू की जांच

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…