उत्तराखंड: वास्तुदोष का मिथक तोड़ CM आवास गए थे त्रिवेंद्र, कार्यकाल न पूरा करने वाले बने चौथे CM

देहरादून: उत्तराखंड में सियासी उठापटक के बीच आखिरकार यह तय हो गया कि भाजपा नेतृत्व परिवर्तन करने जा रही है। जिसका नतीजा है कि तीरथ सिंह रावत प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं।

उत्तराखंड में बागडोर कौन संभालेगा ? पिछले कई दिनों से काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि मुख्यमंत्री बदला बदला जाना है। मीडिया के बाजार में यह भी अटकलें थी कि यह ये चेहरे मुख्यमंत्री बन सकते हैं लेकिन आखिरकार जैसा बीजेपी में कई बार देखा गया है अचानक एक जमीनी नेता का नाम फिर से पार्टी ने सामने लाकर रख दिया।

पार्टी ने निर्णय लिया है कि पौड़ी गढ़वाल से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे और आज मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

इस बीच मुख्यमंत्री आवास का वास्तुदोष एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। 30 करोड़ रुपये की लागत से बने इस सरकारी आवास में अब तक जितने भी मुख्यमंत्री रहे, वह अपना कार्यकाल पूरा ही नहीं कर पाए। अब त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम इस फेहरिस्त में चौथे स्थान पर है। सीएम के इस्तीफा देते ही इस बंगले का मिथक सत्ता के गलियारों में फिर चर्चा का विषय बन गया।

CM Awas, Dehradun

अमर उजाला की रिपोर्ट कहती है कि मुख्यमंत्री आवास में वास्तुदोष की अफवाहों के कारण करीब सभी पूर्व मुख्यमंत्री इसमें रहने से बचते रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत के यहां आने से पूर्व राज्य संपत्ति विभाग ने बंगले को संवारने का काम भी किया था। इस मुख्यमंत्री आवास का निर्माण नारायणदत्त तिवारी के कार्यकाल में शुरू हुआ था, जो भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीसी खंडू़डी के पहले कार्यकाल में पूरा हुआ। खंडू़ड़ी ही सर्वप्रथम इस आवास में रहे, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें पद से हटना पड़ा था।

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मुख्यमंत्री के रूप में इस आवास में ज्यादा दिनों तक पद पर नहीं रह पाए। भुवन चंद्र खंडू़ड़ी जब सितंबर 2011 में दोबारा मुख्यमंत्री बने, तो करीब छह माह आवास में रहने के बाद पार्टी चुनाव हार गई।

खुद खंडू़ड़ी सीएम होने के बावजूद कोटद्वार से चुनाव हार गए। इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और इसके मुखिया बने विजय बहुगुणा। उनको भी यही मुख्यमंत्री आवास मिला और वह भी करीब एक साल और 11 माह तक ही पद पर रह पाए। पार्टी ने ही केदारनाथ आपदा के बाद उन्हें हटा दिया। हालांकि, वह इस आवास में सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बने।

हरीश रावत भी अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए इस मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट नहीं हुए, मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना पूरा कार्यकाल बीजापुर गेस्ट हाउस में ही बिताया। वह कभी भी इस सरकारी आवास में नहीं गए। हालांकि, वह भी 2017 में अपनी किस्मत के सितारे नहीं बदल पाए। 

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक इस आवास में मई 2011 से सितंबर 2011 तक रहे थे। वहीं, मेजर जनरल (रिटायर्ड) भुवन चंद्र खंडूड़ी सितंबर से मार्च 2012 तक रहे। इस बंगले में विजय बहुगुणा ने मार्च 2012 से जनवरी 2014 तक समय बिताया।

वहीं, फरवरी 2014 से मार्च 2017 तक मुख्यमंत्री आवास खाली  रहा। इस दौरान हरीश रावत को यहां आना था लेकिन वे यहां रहने नहीं आएथे। इसके बाद सभी मिथकों को पीछे छोड़ त्रिवेंद्र सिंह रावत मार्च 2017 में इस आवास में रहने आए थे। लेकिन संयोग ही रहा कि वे भी पांच साल का कार्यकाल पूरा न कर सके। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान: कांग्रेस MLA बोले- आदिवासी नहीं हैं हिंदू, डरा धमकाकर बना दिया गया राजपूत

Next Story

गुजरात: 2 बार पार्षद रहे फिर भी किराए के घर में रहते हैं BJP नेता, अब बने मेयर, नहीं लेंगे सरकारी आवास

Latest from इतिहास में आज

छावनी क्षेत्रों में कई सड़कें व इमारतें अंग्रेजों के वफादार अधिकारियों के नाम पर हैं, इनके नाम बदलने पर विचार करें: रक्षामंत्री

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ने छावनी क्षेत्रों में सड़कें और इमारतें जिनका नाम ब्रिटिश शासन के…

भोपाल में हबीबगंज स्टेशन के बाद मिंटो हॉल का नाम भी बदला, पूर्व भाजपा अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर होगा हॉल

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला और अब ऐतिहासिक…

भोपाल: मिंटो हॉल का नाम बदलकर संविधान सभा के पूर्व उपसभापति हरिसिंह गौर के नाम पर करने की मांग, मंत्री बोले- अच्छा सुझाव है

भोपाल: मध्यप्रदेश में भी अब नाम बदलने की मुहिम ने जोर पकड़ लिया है। हबीबगंज रेलवे…

MP: जनजातीय नायक राजा शंकर शाह के नाम पर होगा ‘छिंदवाड़ा विश्विद्यालय’ का नाम, CM शिवराज की घोषणा

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह की भाजपा सरकार ने छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम जनजातीय नायक राजा…

PM मोदी को मिले उपहारों व स्मृति चिन्हों की उनके जन्मदिवस से होगी नीलामी, गंगा संरक्षण के लिए सौंपी जाएगी आय

नई दिल्ली: संस्कृति मंत्रालय 17 सितंबर से प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति-चिन्हों की ई-नीलामी आयोजित…