MP: CM शिवराज ने 85 फ़ीट ऊंची शिव प्रतिमा का किया अनावरण, ढाई साल में बनी भूकंपरोधी प्रतिमा

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के महाशिवरात्रि पर भिंड जिले के रावतपुरा श्रीधाम में 3 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 85 फ़ीट ऊँची आदिदेव शिव प्रतिमा का अनावरण किया। 

मुख्यमंत्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय, गुना-शिवपुरी सांसद के.पी.एस. यादव सहित विधायक उपस्थित थे। 

अनावरण के पूर्व रावतपुरा धाम के महंतो ने वैदिक मंत्रोच्चार किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने रिमोट कंट्रोल दबाकर शिव प्रतिमा का अनावरण किया।  मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि की पुण्य वेला में पवित्र रावतपुरा धाम प्रांगण में सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना भी की।

आदिदेव शिव प्रतिमा

भगवान शिव की विशाल प्रतिमा लगभग 85 फ़ीट ऊँची और 150 टन बजनी है। भगवान भोले की यह विशाल प्रतिमा 15 शिल्पकारों ने मिलकर लगभग ढाई साल में तैयार की है। राजस्थान के झुंझनू जिले के ग्राम चिड़ावा निवासी जाने-माने शिल्पकार चंदलाल शीशराम इस प्रतिमा के प्रमुख शिल्पी हैं। प्रतिमा ध्यान मुद्रा में बनी है, जिसमें भगवान शिव प्रसन्नचित होकर डमरू लिए हुए ध्यानमग्न हैं। प्रतिमा के पीछे शिव का त्रिशूल स्थापित भी है और सामने नंदी जी बैठे हुए हैं। 

शिल्पकार चंदलाल ने बताया कि प्रतिमा पूर्णतः भूकंपरोधी है। बेसमेट व आधार सहित कुल 85 फ़ीट ऊँचाई में यह प्रतिमा बनी है। प्रतिमा के निर्माण में सीमेंट-कंक्रीट व सरियों का उपयोग हुआ है। जिंक पॉलिस के जरिये प्रतिमा को सुंदरता प्रदान की गई है। शिल्पकार चंदलाल के अनुसार प्रतिमा पर बरसात, गर्मी एवं सर्दी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

शिल्पकार भी सम्मानित:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिदेव शिव की 85 फीट ऊँची प्रतिमा बनाने वाले शिल्पकार चन्दु सिंह एवं शीर्षराम को सम्मानित किया। इस मौके पर अतिथियों को ट्रस्ट की ओर से स्मृति-चिन्ह भेंट किये गये।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: समाज कल्याण विभाग प्रमुख सचिव बीएल मीणा ने निदेशक बीके त्रिपाठी को SC/ST एक्ट की धमकी दे कहे अपशब्द, आया दिल का दौरा

Next Story

शिवरात्रि पर ताजमहल में पूजा करने की कोशिश में हिंदू महासभा के नेता गिरफ्तार, कहा- ताज महल था शिव मंदिर

Latest from ऋग्वेद

उत्तराखंड: गायिका अनुराधा पौडवाल ने CM से की भेंट, ऐतिहासिक मंदिरों को विश्व पटल पर लाने पर हुई चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कल प्रख्यात गायिका “पद्म श्री”…

उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड मुद्दे पर तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधि मंडल ने CM से की मुलाकात, CM बोले- अहित नहीं होने दिया जाएगा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक धारियों…