सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दलितों द्वारा स्थानीय एक्टिविस्ट पर जानलेवा हमला करने का प्रकरण सामने आया है।
घटना जिले के लम्भुआ तहसील की है जहां बीते दिनों पीड़ित सोनू मिश्रा द्वारा पक्का घर रखने वाले परिवारों को मिल रहे आवास योजना की शिकायत की गई थी। आरोप है कि शिकायत को वापस लेने का दबाव उनपर बनाया जा रहा था।
शिकायत वापस न लेने पर आरोपियों द्वारा उन्हें फर्जी एससी एसटी एक्ट में फ़साने व जान से मारने की धमकी दी जाने लगी थी। जिस क्रम में आरोपियों ने रविवार की सुबह करीब 10 बजे सोनू मिश्रा पर लाठी डंडो के साथ हमला बोल दिया। हमले से बुरी तरह घायल हुए सोनू को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था जहां से हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं जानलेवा हमला करने के बाद उल्टा एक्टिविस्ट सोनू मिश्रा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में तहरीर देने आरोपी थाने पहुंच गए थे। हालाँकि पुलिस ने एक आरोपी को हमले की जानकारी होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
आवास योजना में भ्रष्टाचार की उठा रहे थे आवाज, हाई कोर्ट जाने की थी तैयारी
सोनू मिश्रा इससे पहले कई मौके पर दलितों को पक्के मकान होने के बावजूद मिल रहे आवास योजना के लाभ के गंभीर मुद्दे को उठा चुके थे। वहीं गैर दलितों को कच्चे मकानों के बावजूद कोई लाभ नहीं दिया जा रहा था। जिसकी शिकायत सोनू मिश्रा ने कई बार जिला अधिकारी से भी करी थी। आवास योजना में चल रहे फर्जीवाड़े को लेकर सोनू मिश्रा हाई कोर्ट जाने की भी तैयारी में जुटे थे।
एससी एसटी एक्ट में फ़साने व जान से मारने की मिली थी धमकी
सोनू मिश्रा के परिजनों ने बताया कि पीछे कई मौके पर उन्हें दलितों द्वारा झूठे मुक़दमे में फ़साने व जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी थी। जिसको दरकिनार कर सोनू लगातार शिकायत कर रहे थे। होली के ठीक एक दिन पहले हुए इस जानलेवा हमले से पुरे परिवार में अब डर का माहौल बना हुआ है। परिजनों को डर है कि उन्हें झूठे मुक़दमे में भी फसाया जा सकता है।
हालाँकि परिजनों द्वारा चार आरोपी संजय सरोज, अनिल सरोज, सुनील सरोज व रामपाल सरोज के खिलाफ जानलेवा हमले में तहरीर दी गई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323/324/504/506/308 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार उन्होंने एक अभियुक्त संजय सरोज को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि सभी आरोपी अभी फरार चल रहे है।