हरिद्वार कुंभ में आगामी शाही स्नानों का लाइव प्रसारण करेगा दूरदर्शन, LED स्क्रीनें भी लगेंगी

हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में 1 अप्रैल से ‘कुंभ मेला-2021’ का विधिवत शुभारंभ हो गया है।

मेलाधिकारी दीपक रावत एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने हरकी पैड़ी पर कुम्भ के सफल आयोजन के लिये मां गंगा, नौ ग्रहों एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की।

वर्ल्ड क्लास मीडिया सेंटर:

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने डीडी उत्तराखंड को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि कुंभ मेले में मीडिया कवरेज के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि देश-विदेश के लोगों को कुंभ की सही जानकारी मिल सके, इसके मद्देनजर हरिद्वार के चंडीटापू नीलधारा पर वर्ल्ड क्लास मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। राज्य सरकार ने मीडिया सेंटर में तमाम मीडिया कर्मियों को लाइव प्रसारण से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई है।

शाही स्नान का लाइव कवरेज: 

हरिद्वार कुंभ में आगामी 12, 14 और 27 अप्रैल को शाही स्नान की लाइव कवरेज की जायेगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में कुछ चिन्हित स्थानों पर बड़ी–बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए कुंभ की सजीव झलकियां दिखाई जाएंगी। यह अहम जिम्मेदारी दूरदर्शन को सौंपी गई है।

दूरदर्शन के साथ बैठक:

इस संबंध में हरिद्वार स्थित सीसीआर टॉवर में आज महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, आईजी मेला श्री संजय गुंजियाल और दूरदर्शन के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने दूरदर्शन की टीम को कुंभ कवरेज के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

दुल्हन सी सजी धर्मनगरी:

हरिद्वार कुंभ को भव्यता से सजाया गया है, जिससे सभी मोहित है। बल्ब की रोशनी में गंगा तट को जगमागते हुए देखने को हर कोई आतुर नजर आ रहा है। रात की रोशनी में मेले की चमक माणिक के माफिक दिखती है। 

हरिद्वार कुंभ में साधु-संतों और महात्माओं के पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है। मेला प्रशासन साधु-संतों के ठहरने आदि के इंतजाम कर रहा है। गंगा किनारे बैरागी कैंप क्षेत्र में साधु-महात्माओं की नगरी बसने लगी है। भव्य रूप से साधु-संतों के पंडाल स्थापित किए जा रहे हैं। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UAE के फ़तवा काउंसिल ने कहा: वैक्सीन लेना इस्लाम में स्वीकार्य, रोज़ा को नहीं करता अमान्य

Next Story

झूठे SC-ST एक्ट के मामले में 12 वर्ष बाद रिहा हुए 4 निर्दोष, तनाव में एक ने त्यागा शरीर

Latest from ऋग्वेद

उत्तराखंड: गायिका अनुराधा पौडवाल ने CM से की भेंट, ऐतिहासिक मंदिरों को विश्व पटल पर लाने पर हुई चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कल प्रख्यात गायिका “पद्म श्री”…

उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड मुद्दे पर तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधि मंडल ने CM से की मुलाकात, CM बोले- अहित नहीं होने दिया जाएगा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक धारियों…