पैसे लेकर हत्याएं करने वाले अपराधी मुर्सलीन की 20 लाख की संपत्ति UP पुलिस ने की जब्त

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पैसे लेकर हत्या करने वाले अपराधी की संपत्ति प्रशासन ने सीज कर दी है।

लूट/कान्ट्रेक्ट किलिंग जैसी घटनाओं को करने वाले अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही कर लगभग 20 लाख रु0 कीमत की चल/अचल सम्पत्ति सीज की गई है।

पुलिस के मुताबिक अवैध अस्लहों से लैस होकर लूट, पैसे लेकर हत्या करना ( कान्ट्रेक्ट किलिंग ) जैसी घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का पुत्र मामूद्दीन के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14 ( 1 ) की कार्यवाही। लगभग 20 लाख रुपये कीमत की चल अचल सम्पत्ति सीज की गई।

अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का वर्ष 2010 से संगठित गिरोह बनाकर लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है। अभियुक्त मुसलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का उपरोक्त के विरुद्ध हत्या, लूट, गैंगेस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओं में 39 अभियोग पंजीकृत है। 

अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का उपरोक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी चल / अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 ( 1 ) के अन्तर्गत जब्त किया गया। 

अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का की सीज की गयी चल / अचल सम्पत्ति के बारे में बताया गया कि ये थानाक्षेत्र जानसठ स्थित 126 वर्ग मीटर आवासीय मकान है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में 20 से ज्यादा जवान शहीद, BJP बोली- हर ओर लाशें हैं, CM असम में चुनावी सभाएं कर रहे हैं

Next Story

छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: जवानों ने 12 माओवादियों को किया है ढेर, ट्रैक्टरों में लाशें भरके भागे नक्सली

Latest from उत्तर प्रदेश

तिरुपति प्रसाद में ‘अपवित्रता’ पर शंकराचार्य का फूटा गुस्सा: ‘आस्था से खिलवाड़, हत्या से भी बड़ा अपराध!’

लखनऊ: तिरुमला मंदिर के प्रसादम को लेकर हुए विवाद पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने तीखी…