छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में 20 से ज्यादा जवान शहीद, BJP बोली- हर ओर लाशें हैं, CM असम में चुनावी सभाएं कर रहे हैं

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कल हुए नक्सली हमले में 20 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं और अब भी कई लापता हैं।

वहीं इस मामले में भाजपा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। असम के मंगलदोई से भाजपा सांसद दिलीप सैकिया ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम में चुनाव प्रचार जारी रखने के लिए तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता परवाह नहीं करते हैं।

सैकिया ने एएनआई को बताया, “ऐसे समय में जब कई सुरक्षाकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वह सरकारी कर्मचारियों के साथ यहां डेरा डाले हुए हैं और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए।”

सैकिया ने आरोप लगाया कि बघेल ने जवानों की हत्या की परवाह नहीं की। छत्तीसगढ़ के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के बजाय कांग्रेस नेता असम में डेरा डाले हुए हैं। उधर छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी हमला बोला और कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना और नक्सली हमलों के ज़रिए मौत का तांडव हो रहा है हर तरफ लाशों का ढेर है और प्रदेश के सीएम भूपेश आलाकमान को खुश करने के लिए असम में चुनावी सभाएं कर रहे हैं…इस संवेनशील स्थिति में प्रदेश को भूलकर कहां लापता हैं भूपेश बघेल…??

इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले में तर्रेम के पास सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कई जवानों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया।

इसी बीच मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई है। इस दौरान बीजापुर में राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति से अवगत कराया। बघेल ने कहा कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को हुई क्षति दुखद हैं। लेकिन सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी। साथ ही उन्होंने सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटना स्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महंत नरसिंहानंद को जानलेवा धमकी पर AAP नेता अमानतुल्लाह के खिलाफ UP में कपिल मिश्रा ने कराई FIR

Next Story

पैसे लेकर हत्याएं करने वाले अपराधी मुर्सलीन की 20 लाख की संपत्ति UP पुलिस ने की जब्त

Latest from देश विदेश - क्राइम