राजस्थान: दर्जनों गौतस्करी के मुकदमे में था फरार, आरोपी रशीद व उसके 2 बेटे गिरफ्तार

भिवाड़ी: राजस्थान की भिवाड़ी पुलिस ने पुलिस स्टेशन किशनगढ़ में गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की है।

मिर्जापुर गाँव गौकशी के मामले में फरार शातिर बदमाश रसीद उर्फ चोंच व उसके दो लड़कों शाहिद व इलियास को गिरफ्तार किया है। दिनांक 28 अप्रैल को मिर्जापुर गाँव में गौकशी की सूचना मिली थी। पुलिस टीम के मौके पर पहुँचते ही बदमाश फरार हो गये थे। 

दिनांक 28 अप्रैल को सुबह के समय ग्राम मिर्जापुर में गौकशी की सूचना पर किशनगढ बास थाना पुलिस टीम द्वारा गिदावडा जंगल मिर्जापुर में दबिश दी गई। दौराने दबिश पुलिस टीम को देखकर बदमाश गौमांस को लेकर भाग गये थे।

पुलिस ने घटनास्थल से गौवंश के सिर, चमड़ी व अन्य अंग बरामद किए थे। बदमाशों के गिदावड़ा जंगल में भागते समय पुलिस जाप्ता द्वारा बदमाशों की पहचान की गई थी। गौतस्करी व गौकशी का शातिर अपराधी रहा है मिर्जापुर निवासी रसीद उर्फ चाँचू सक्का। रसीद पर दर्जनों गौतस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। वारदात में प्रयुक्त औजार दो छूरे भी घटनास्थल से बरामद हुए थे।

बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर शुरु हुई मुल्जिमान की तलाश दिनांक 3 मई को गोपनीय सूचना के आधार पर अपने निवास से मुल्जिम रसीद उर्फ चाँचू व उसके लड़के इल्ली उर्फ इलियास व शाहिद को दबोचा गया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बंगाल हिंसा पर VHP बोली- हिंदू समाज को भी अपनी रक्षा का पूर्ण अधिकार है, जिसका वो प्रयोग करेगा

Next Story

रिपोर्ट: SC-ST एक्ट कोर्ट ने 90% मामलो में किया आरोपियों को दोषमुक्त, 24 वर्ष पुराने मामले भी शामिल

Latest from राजस्थानी रण

टोंक डीएसपी को हटाये जाने पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा राजनैतिक दबाव के चलते किया गया निलंबित

टोंक- राजस्थान के टोंक जिले में डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा को निलंबित करने पर ब्राह्मण समाज…