शादी के लिए दलित बहनों को अगवा किया, दोस्त की भी कराना चाहता था शादी, आरोपी जीशान गिरफ्तार

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दलित बहनों को शादी का झांसा देकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

थाना किरतपुर में दर्ज कराई शिकायत में दलित बहनों के भाई ने बताया कि उसकी बहनें उम्र 24 व 20 वर्ष को जिसान पुत्र तययब निवासी हसनपुरा तथा एक अन्य व्यक्ति जो गाडी चला रहा था। उसके (शिकायतकर्ता) के चाचा ने दिनांक 7 मई को समय करीब 2.30 बजे उसकी बहनों को कार में बिठाते देखा था। उसके चाचा जब गाड़ी की तरफ चले तब वो गाड़ी को भगा चुके थे। उसकी बहनों को यही दोनों आदमी बहला फुसलाकर भगा ले गये।

वहीं स्थानीय समाचार पत्र बिजनौर टुडे की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सगी बहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्हें बहला – फुसलाकर तथा शादी का झांसा देकर ले जाने वाले एक युवक को भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजकर लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराया है। दूसरा आरोपी अभी फरार है। थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि चार दिन पहले नगर के मौहल्ला कोटला निवासी दो सगी बहनों को जीशान व उसका एक दोस्त बहला – फुसलाकर अपने साथ ले गये थे।

पुलिस तभी से उनकी तलाश में थी। जीशान व दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया। लड़कियों ने पुलिस को बताया कि जीशान ने बड़ी बहन से शादी करने का वादा किया था। जबकि छोटी बहन की शादी अपने दोस्त से कराने की बात कही थी। जीशान व उसका दोस्त सब्जबाग दिखाकर उन्हें अपने साथ ले बढ़ गये थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जीशान को जेल भेज दिया को गया है तथा लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

5G तकनीकी को कोरोना से जोड़ने वाले दावे भ्रामक, वैज्ञानिक आधार नहीं, भारत में 5G नेटवर्क शुरू नहीं: संचार मंत्रालय

Next Story

कानपुर: कालाबाजारी की ख़बर प्रकाशित करने वाला पत्रकार ही कर रहा था कालाबाजारी, गिरफ्तार

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…