पंजाब का इकलौता मुस्लिम बहुल शहर मलेरकोटला बनेगा जिला, CM योगी ने कहा कांग्रेस की विभाजनकारी नीति

संगरूर: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को संगरूर जिले से राज्य के एकमात्र मुस्लिम बहुल शहर मलेरकोटला को एक नया जिला बनाने की घोषणा की।

ईद-उल-फितर पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, अमरगढ़ और अहमदगढ़ से सटे पंजाब के 23वें जिले का भी हिस्सा बनेगा।

फैसले की जानकारी देते हुए एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर, मेरी सरकार ने राज्य में सबसे नए जिले के रूप में मालेरकोटला की घोषणा की है। 23 वां जिला बहुत बड़ा ऐतिहासिक महत्व रखता है। तुरंत जिला प्रशासनिक परिसर के लिए उपयुक्त स्थल पता लगाने का आदेश दिया है।”

योगी आदित्यनाथ ने उठाए सवाल

हालांकि इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवाल उठाते हुए इसे कांग्रेस की विभाजनकारी बताया है। योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि “मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है। इस समय, मलेरकोटला (पंजाब) का गठन किया जाना कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है।”

मलेरकोटला की जनसांख्यिकी

2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार मलेरकोटला शहरी समूह की आबादी 135,424 थी, जिसमें से पुरुष 71,376 थे और महिलाएं 64,048 थीं। साक्षरता दर 70.25 प्रतिशत थी।

2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार मलेरकोटला की जनसंख्या 1,35,424 थी, जिसमें से मुसलमानों की संख्या 92,765 के आसपास है, जो शहर की आबादी का 68.50% है, जबकि हिंदुओं की संख्या 28,044 है, जिसमें 20.71%, सिख 12,864 हैं, जिसमें शहर का 9.5% जनसंख्या शामिल है। जैन 1,499 हैं, जिसमें शहर की आबादी का 1.11% और शेष 0.18% हैं।

चुनाव में की थी घोषणा

गौरतलब है कि मलेरकोटला, जो संगरूर जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर है, को कांग्रेस द्वारा चुनाव पूर्व प्रचार के दौरान जिला का दर्जा देने का वादा किया गया था।

मुख्यमंत्री ने मलेरकोटला में 500 करोड़ रुपये के मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक नया बस स्टैंड और एक महिला पुलिस थाने की भी घोषणा की। अमरिंदर सिंह ने कहा “मुझे पता है कि यह लंबे समय से लंबित मांग है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लैब से प्लाज्मा कम दाम में खरीदकर जरूरतमंदों को 30-32 हजार में बेचता था, आरोपी साहिल गिरफ्तार

Next Story

राजस्थान: ED के नाम से फर्जी नोटिस जारी कर ऐंठता था पैसे, मुख्य सरगना इमरान गिरफ्तार

Latest from नेतागिरी