अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य को गति प्रदान करते हुए आज गर्भगृह के स्थान पर कूर्म शिला की स्थापना की गई।
राम मंदिर के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि आज नव निर्माणाधीन श्री राम मंदिर कार्य को गति प्रदान करते हुए गर्भ गृह में कुर्म शीला स्थापना शास्त्रोक्त विधि से संपन हुआ।
बता दें कि इससे पहले 15 मार्च 2021 को प्रातःकाल शुभ मुहूर्त में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर, वैदिक पूजन के साथ ही श्री राम मंदिर निर्माण हेतु नींव भराई का कार्य प्रारंभ किया गया था। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
उधर नृपेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में गठित राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए नींव डिजाइन की समीक्षा और सिफारिशों के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रतिष्ठित इंजीनियरों की एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था।
अक्टूबर 2020 को रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु तराशे गए पत्थरों को कार्यशाला से मंदिर परिसर में स्थानांतरित करने का कार्य प्रारंभ किया गया था। इन्ही पत्थरों से भव्य और दिव्य श्री रामजन्मभूमि मन्दिर का निर्माण किया जाएगा।
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या की पावन भूमि पर भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर हेतु भूमिपूजन कार्य किया गया था। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी थी।