राजस्थान में फिर सियासी संकट, वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा

बाड़मेर: राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने झटका देते हुए विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 

बाड़मेर जिले के गुड़ामलानी से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने आज विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हेमाराम ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भेजा है।

जानकारी के मुताबिक इस्तीफा देने के बाद बाड़मेर में अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होना था। हेमाराम चौधरी ने घर पर मीडिया को आमंत्रित किया था लेकिन फिलहाल हेमाराम चौधरी ने मीडिया में कोई बयान देने से इनकार कर दिया है।

वहीं हेमाराम चौधरी का विधायक पद से इस्तीफा देने के मामले में पार्टी स्तर पर हेमाराम चौधरी को मनाने की कोशिश भी शुरू हो गई है।

विधायक के इस्तीफे के बारे में जब राजस्थान के स्थानीय चैनलों ने कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने 2019 में पहले भी दिया था इस्तीफा, पर स्वीकार नहीं हुआ। तब पार्टी के मनाने पर मान गया था अब आगे ढाई साल विधायक नहीं रहा तो क्या फर्क पड़ जाएगा। उन्होंने बार बार ये बात दोहराई कि इस्तीफे की वजह तभी बताऊंगा जब स्वीकार होगा।

बता दें कि हेमाराम चौधरी 6 बार से कांग्रेस के विधायक हैं। वो नेता प्रतिपक्ष और राजस्व मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं। उन्हें पायलट गुट का विधायक माना जाता और वो अक्सर सदन में भी असन्तुष्ट नजर आते थे। उनके इस्तीफे से एक बार फिर राजस्थान में कांग्रेस के लिए संकट के बादल छा गए हैं। हालांकि ये देखना होगा कि इस इस्तीफे की गूंज किस कोने तक जाती है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

28 वर्ष पुराने SC-ST एक्ट के मामले में आरोपी को किया कारागार से रिहा, तथ्यहीन पाते हुए कोर्ट ने किया दोषमुक्त

Next Story

NCERT द्वारा पढ़ाया जा रहा गलत इतिहास, सुल्तान महमूद गजनवी को बताया जा रहा महान इस्लामी योद्धा

Latest from राजस्थानी रण

टोंक डीएसपी को हटाये जाने पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा राजनैतिक दबाव के चलते किया गया निलंबित

टोंक- राजस्थान के टोंक जिले में डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा को निलंबित करने पर ब्राह्मण समाज…