भोपाल : चुनाव की तारीखें आहिस्ता आहिस्ता नजदीक आ रही हैं लिहाजा सूबे में सियासी सरगर्मियां अपने उछाल पर हैं । सभी पार्टियां चुनावी दंगल के लिए ताल ठोक रही हैं, इधर सत्ताधारी भाजपा ने 177 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची फाइनल कर दी है । मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी जल्दी अपनी सूची जारी कर सकती है । इसी बीच तीसरे फ्रंट के लिए ताल ठोक रही सपाक्स पार्टी अब पशोपेश की स्थिति में फंस गई है क्यों कि उसे चुनाव चिन्ह मिलने में देरी हो रही है इसीलिए उसने दूसरा रास्ता अख्तियार कर लिया है |


