पुलवामा में मारे गए कश्मीरी पंडित नेता राकेश पंडिता के परिवार की मदद के लिए सामने आया J&K प्रशासन, ₹40 लाख स्वीकृत

पुलवामा: बीते दिनों कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों मारे गए कश्मीरी पंडित नेता राकेश पंडिता के परिजनों की मदद के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन सामने आया है।

इसी क्रम में कल जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नगर पार्षद राकेश पंडिता के परिवार से मिलने गए। राकेश पंडिता को 2 जून को पुलवामा के त्राल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उपराज्यपाल ने मृतक के परिवार के सदस्यों को 40 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की। उन्होंने ये भी कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा जम्मू-कश्मीर प्रशासन परिवार के साथ खड़ा है। 

नगर पार्षद राकेश पंडिता सोमनाथ की 2 जून की शाम तीन अज्ञात आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

दोस्त से मिलने गए थे राकेश

श्रीनगर में 2 पीएसओ और सुरक्षित होटल आवास प्रदान किए जाने के बावजूद, उक्त पार्षद बिना पीएसओ के त्राल चले गए। त्राल के नगर पार्षद राकेश पंडिता त्राल पाईन में अपने दोस्त मुस्ताक भट्ट से मिलने गए थे, तभी यह घटना हुई। इस घटना में उसके दोस्त की बेटी को भी गोली लगने से गंभीर चोटें आई थीं।

भाजपा नेता राकेश कश्मीरी पंडित समुदाय से आते थे, उन्हें सुरक्षा दी गई थी। दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित राकेश पंडित नगर समिति त्राल के अध्यक्ष भी थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

धारा 370: MP भाजपा अध्यक्ष ने दिग्विजय के खिलाफ NIA जांच के लिए गृहमंत्री को लिखा पत्र

Next Story

UP: 4 बच्चों के बाप ने किया था नाबालिग आदिवासी लड़की को अगवा, आरोपी तहीयत गिरफ्तार

Latest from राहत

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज FIR की रद्द

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल…