पैसों के विवाद पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगा करी पुजारी की पिटाई, झूठे आरोप से आहत पुजारी ने खाया जहर

अलवर: राजस्थान के अलवर शहर के कटीघाटी में मंदिर के पुजारी पं. प्रकाश की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। मंदिर परिसर में एक महिला ने पुजारी की चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के अगले दिन शुक्रवार को पंडित ने जहर खा लिया। जिसके बाद पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायरल वीडियो में महिला अभद्रता और पैसों के लेनदेन की बात कर रही है।

पिटाई के वक़्त घटनास्थल पर कई लोग मौजूद थे, जिसमे से एक महिला का साथ दे रहा था बाकी लोग वीडियो बना रहे थे। पंडित के बेटे योगेश ने पुलिस में शिकायत दी है कि प्रेम प्रकाश के साथ एक महिला सहित कुछ लोग मंदिर को हड़पना चाहते हैं। इन्होंने साजिश के तहत छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाते हुए पिटाई का वीडियो वायरल किया है। पूरा मामला पैसे के लेन-देन का है तो कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने मौका देखकर मेरे पिता के साथ मारपीट की है। योगेश ने पुजारी के साथ पिटाई की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है।

सोशल मीडिया पर गलत तरीके से किया गया वायरल

फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुजारी पर गलत आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया गया है। एक व्यक्ति ने लिखा कि पुजारी मंदिर में कर रहा था महिला से छेड़खानी इसलिए महिला ने चप्पलों से कर दी पिटाई। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि पुजारी को बदनाम करने के लिए वीडियो बनाया जा रहा था। दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद पुजारी काफी डिप्रेशन में थे। जिसके बाद अगले दिन उन्होंने ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

पैसों के लेनदेन का है विवाद

घटना गुरुवार की है। जहाँ कटीघाटी मंदिर में कुछ लोगों के साथ मुँह में कपड़ा बांधें हुए एक महिला पहुंची। पुजारी पर शराब पीकर अभद्रता करने के आरोप लगाए। इसके बाद चप्पल से मंदिर में ही पुजारी की पिटाई कर दी। घटना के वक़्त वहां खड़े लोग वीडियो बनाते रहे। महिला के साथ खड़े एक व्यक्ति ने पुजारी को धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो खाल उतरवा दूंगा। पुजारी को गाली भी दी। मंदिर परिसर में काफी देर तक हंगामा किया गया।

अगली सुबह पंडित ने किया आत्महत्या का प्रयास

शुक्रवार सुबह पंडित प्रकाश ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जहाँ उनके पास से एक सुसाइड लेटर भी मिला। पुजारी के परिवार के लोगों ने उन्हें अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुजारी के बेटे ने बताया कि झूठे आरोपों से वे डिप्रेशन में थे इसीलिए आत्महत्या का प्रयास किया। अभी उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज़ चल रहा है।

हमारी पड़ताल में मामला पैसों के लेनदेन का पता चला। साथ ही अभद्रता और छेड़छाड़ के आरोप झूठे साबित हुए जोकि पुजारी को बदनाम करने की नीयत से लगाए गए थे। वहीं कुछ अराजकतत्वों ने सोशल मीडिया पर वीडियो को पुजारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए वायरल किया है। मामले में खबर लिखे जाने तक एक भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई थी।

+ posts
Previous Story

मौलवी ने मदरसा में छात्रा का किया रेप, पुलिस ने दर्ज किया केस

Next Story

PoJK, पश्चिमी पाक व कश्मीर से जम्मू आए सभी शरणार्थियों को मिले शरणार्थी पैकेज का लाभ, गृहमंत्री के निर्देश

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…