बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां एक दलित महिला ने मुस्लिम युवक पर दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया है।
दरअसल पीड़ित महिला और आरोपी युवक की सोशल मीडिया के सहारे दोस्ती हुई और बाद में युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया और शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया।
लगभग 5 वर्ष पहले आरोपी ने अपनी बहन के फेसबुक अकाउंट के सहारे महिला से दोस्ती की और कुछ समय बाद आरोपी ने महिला अपना को अपना परिचय भी दे दिया लेकिन उनकी दोस्ती और बातचीत जारी रही।
जिसके बाद महिला ने बताया कि आरोपी ने 1 दिन उसे बरेली स्थित एक मॉल में बुलाया जहां से आरोपी महिला को अपने परिजनों से मिलवाने के गाने उसके घर ले गया और वहां ले जाकर परिजनों की मदद से आरोपी ने महिला को कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बना लिया।
इसके बाद महिला पर दबाव डाला गया कि वह पहले इस्लाम कबूल करे और फिर आरोपी के साथ निकाह करे, महिला ने कहा कि इंकार करने पर आरोपी ने दुष्कर्म के वीडियो को वायरल करने की भी धमकी दी। जिसे डर कर महिला ने 2020 में आरोपी से निकाह कर लिया, निकाह के बाद जब महिला गर्भवती हुई तो आरोपी ने महिला पर गर्भपात करवाने का भी दबाव डाला।
आरोपी ने महिला के परिजनों से ₹700000 मंगवाने को कहा और आखिरकार महिलाओं को घर से निकाल दिया। इस दौरान आरोपी पक्ष ने महिला को जातिगत रूप से भी प्रताड़ित किया। मामले की जांच बरेली पुलिस द्वारा की जा रही है।