पवित्र अमरनाथ गुफा में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर की गई प्रथम पूजा, कोरोना के कारण श्रद्धालु कर रहे हैं ऑनलाइन दर्शन

जम्मू: कोरोना संकट में श्रद्धालुओं के बगैर ही आज पवित्र अमरनाथ गुफा में ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रथम पूजा की गई।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नितीशवर कुमार ने श्री अमरनाथजी के आशीर्वाद का आह्वान करने के लिए वैदिक मंत्रों के जाप के बीच पवित्र गुफा में ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रथम पूजा की। 

बाबा अमरनाथजी का आशीर्वाद लेने के लिए हवन भी किया गया। सीईओ ने लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना की।

सीईओ ने कहा, “भगवान शिव के आशीर्वाद से, जो इस कठिन समय के दौरान लोगों के लिए शक्ति का स्रोत हैं, हम स्वास्थ्य संकट से उबरेंगे और मानव जाति के कल्याण की दिशा में काम करेंगे।” 

सीईओ ने आगे कहा कि दुनिया भर में लाखों भक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए, एसएएसबी ने पवित्र गुफा में पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। 

28 जून से 22 अगस्त तक, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड क्रमशः सुबह और शाम 6 बजे और शाम 5 बजे आरती करेगा। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट या ऐप पर जाया जा सकता है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर श्री अमरनाथजी यात्रा रद्द कर दी थी। यह निर्णय श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ गहन चर्चा के बाद लिया गया था। प्रशासन ने कहा था यात्रा केवल प्रतीकात्मक होगी।  हालांकि, सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान पूर्ववत पवित्र गुफा मंदिर में किए जाएंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: हमीरपुर में लड़की ने DJ पर जबरन नचाने से नहीं, प्रेमी की शादी होने से की आत्महत्या

Next Story

बाराबंकी में अवैध मस्जिद गिराने को लेकर ‘द वायर’ ने चलाई फर्जी ख़बर, UP पुलिस ने दर्ज किया केस

Latest from ऋग्वेद

उत्तराखंड: गायिका अनुराधा पौडवाल ने CM से की भेंट, ऐतिहासिक मंदिरों को विश्व पटल पर लाने पर हुई चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कल प्रख्यात गायिका “पद्म श्री”…

उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड मुद्दे पर तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधि मंडल ने CM से की मुलाकात, CM बोले- अहित नहीं होने दिया जाएगा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक धारियों…