पंजाब: गुरुद्वारे में चोरी के शक में सैनिक को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, 2 पर केस

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में तिब्बड़ी रोड बाईपास चौक में स्थिति गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक ने अन्य साथियों के साथ मिल कर गुरुद्वारा साहिब में चोरी करने के संदेह के कारण एक सैनिक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

पंजाब केसरी की रिपोर्ट के हवाले से पुलिस को दिए बयानों में मृतक दीपक निवासी लाड़ी सरमों थाना तारागढ़ के पिता ओंकार सिंह ने बताया कि उसका लड़का दीपक सिंह अरुणाचल प्रदेश में ग्रिफ में नौकरी करता था और 30 जून को वह अमृतसर आया था। अमृतसर से बस के द्वारा उसे गांव आना था। रात करीब पौने 1 बजे उसकी अपने पुत्र से फोन पर बात हुई थी।

पुत्र ने बताया कि वह गुरदासपुर के तिब्बड़ी रोड बाईपास चौक स्थित गुरुद्वारे नजदीक खड़ा है और गुरुद्वारे वालों ने उसे घेरा हुआ है और कह रहे हैं कि वह गुरुद्वारे में चोरी करने आया है। बाद में लड़के का फोन बंद हो गया और आज प्रात: जब वह गुरदासपुर आए तो पता चला कि लड़के का शव सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में पड़ा है। 

ओंकार सिंह ने आरोप लगाया कि उसके लड़के को गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक गुरजीत सिंह निवासी तिब्बड़ी रोड ने अपने साथी दलजीत सिंह निवासी पाहड़ा और 2 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिल कर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने उक्त बयानों के आधार पर गुरजीत सिंह और दलजीत सिंह के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है।

एसएसपी के मुताबिक पुलिस इस मामले को लेकर गहनता से पड़ताल कर रही है। इसके चलते पुलिस की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर आरोपियों ने दीपक सिंह की हत्या क्यों की। मामले को लेकर कई पहलुओं पर भी जांच जारी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दरभंगा विस्फोट के साजिशकर्ता 2 लश्कर आतंकी सलीम व कफ़ील गिरफ्तार, UP के शामली निवासी हैं आतंकी

Next Story

J&K: डीपीएस स्कूल में बच्चों को पढ़ाई गई ब्राह्मण विरोधी सामग्री, विरोध हुआ तो माँगी माफी

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…