महाराष्ट्र: कूरियर से मंगाई 46 तलवारें व खतरनाक हथियार, आरोपी दानिश खान गिरफ्तार

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक व्यक्ति को 46 तलवारें कथित तौर पर उसके कब्जे में पाए जाने के बाद छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

न्यूज एजेंसी यूएनआई की रिपोर्ट के हवाले से पुलिस ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान दानिश खान के रूप में हुई है, जो इंदिरानगर बाईजीपुरा मोहल्ले का रहने वाला है। 

सीपी औरंगाबाद ने बताया कि पुलिस निरीक्षक वेंकट केंद्र, सहायक निरीक्षक घनश्याम सोनवणे और उनकी टीम ने 46 तलवारें और अन्य घातक हथियार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त दीपक गिरहे के मार्गदर्शन में मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पुंडलिक नगर पुलिस को सूचना मिली कि तलवारों से भरा एक पार्सल अमृतसर से कुरियर से आरोपी के स्वामित्व वाले हिना किराना स्टोर पर भेजा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि हरकत में आते हुए, सेवन हिल फ्लाईओवर के नीचे एक जाल बिछाया गया और लकड़ी के खिलौने के पार्सल को पांच तलवारों को छुपाकर जब्त कर लिया गया। 

इसके बाद, आरोपी की तलाश शुरू की गई और उसे कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया, यह बताते हुए कि जिंशी पुलिस, जिसका अधिकार क्षेत्र फ्लाईओवर क्षेत्र पर है, को सूचित किया गया। ऑपरेशन को अपने हाथ में लेते हुए जिंशी पुलिस ने दानिश के कब्जे से 41 अन्य तलवारें बरामद कर जब्त की हैं। 

आगे की जांच यह निर्धारित करने के लिए की जा रही है कि क्या कोई तलवार बेची गई है। साथ ही, पुलिस ने जिंशी में हथियार सौंपने की अपील की है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जनसंख्या नियंत्रण नीति पर असम CM ने की चर्चा, जनसंख्या स्थिरीकरण जैसे 8 मुद्दों के लिए बनेंगे उपसमूह

Next Story

मरुस्थलीकरण कम करने के लिए खादी इंडिया ने शुरू की ‘बोल्ड’ परियोजना, एक दिन में लगे 5000 बांस के पौधे

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…