गाजीपुर: दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और कृषि विरोधी कानून प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के कुछ दिनों बाद, यहां बाल्मीकि समाज के सदस्यों ने शनिवार को गधे पर परेड करा कर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का पुतला जलाया।
एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि बाल्मीकि समाज के सदस्य इस मुद्दे को लेकर यहां नवयुग बाजार के बाल्मीकि पार्क में दो दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बाल्मीकि समाज की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने घटना के लिए टिकैत से माफी की मांग की और कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संघर्ष 30 जून को हुआ था, जब भाजपा कार्यकर्ता एक फ्लाईवे पर जुलूस निकाल रहे थे, जहां प्रदर्शनकारी, मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के समर्थक, नवंबर 2020 से डेरा डाले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोनों पक्षों के सदस्यों के बीच हाथापाई हो गई और जल्द ही वे एक-दूसरे पर लाठियों से हमला करने लगे, जिससे कुछ लोग घायल हो गए।
जहां किसानों ने आरोप लगाया कि यह घटना सात महीने पुराने विरोध को दबाने के लिए भाजपा और आरएसएस की साजिश थी, वहीं सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि जब वे भाजपा के नवनियुक्त महासचिव अमित वाल्मीकि का एक स्वागत जुलूस निकाल रहे थे तो उनके खिलाफ गाली-गलौज और जातिसूचक गालियां दी गईं जिसके कारण झड़प हुई।