सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राजनीतिक मतभेदों को लेकर एक ब्राह्मण व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में एक दलित संगठन भीम आर्मी से जुड़े छह आरोपियों को प्राथमिकी में नामजद किया गया है।
घटना जिले के चिलकाना थानाक्षेत्र की है जहां कुछ ब्राह्मण युवको की भीम आर्मी से सम्बन्ध रखने वाले युवको से राजनीतिक रंजिश हो गई थी। आरोप है कि सौरभ शर्मा व उसके साथियो ने भीम आर्मी समर्थित प्रधान के उम्मीदवार को अपना समर्थन नहीं दिया था। जिससे नाराज होकर भीम आर्मी के सदस्यों ने सौरभ शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया।
परिजनों के अनुसार 29 जून को सौरभ रोज की तरह जिम गया हुआ था जिसे करीब 25 से 30 दलित युवको ने जिम के अंदर ही घेर लिया। साथ ही जिम चालाक को देसी कट्टे के बल पर चुप करा दिया।
सौरभ के भाई ने हमें बताया कि मुख्य आरोपी अर्जुन सिंह, जोकि भीम आर्मी का पदाधिकारी भी है, उसने सबसे पहले सौरभ के सर पर रॉड से हमला किया। जिसके बाद सभी आरोपियों ने तलवार व धारधार हथियारों से उसपर हमला कर दिया। हमला होते ही सौरभ जिम से बाहर भाग गया। भागने के दौरान पीड़ित जिम के बाहर ही गिर पड़ा।
मौका पाते ही आरोपियों ने सौरभ के पेट पर तलवार से ताबड़ तोड़ 15 से 17 वार किये। हालाँकि पेट पर जिम की बेल्ट पहनने के चलते वार पेट पर नहीं लग सका। जानलेवा हमले के दौरान सौरभ मौके पर ही बेहोश हो गया। जिसको आरोपी मरा समझकर भाग निकले।
दूसरी बार हुआ था हमला
यह पहला मौका नहीं जब आरोपियों ने जान लेने के मकसद से सौरभ शर्मा पर हमला किया हो। परिजनों के मुताबिक 13 जून को भी आरोपियों द्वारा सौरभ शर्मा व उसके भाइयो पर हमला किया गया था जिसकी FIR भी पहले से पंजीकृत है। आरोप है कि पहले ही पुलिस कड़ी कार्यवाई करती तो आरोपियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते।
हमले के एक दिन बाद आरोपियों ने करी दलितों की महा पंचायत
घटना के एक दिन बाद आरोपियों ने भीम आर्मी के बैनर तले महा पंचायत भी करी थी। जोकि आरोपियों के बुलंद होते हौसले को दर्शाते है।
परिजनों के अनुसार सौरभ शर्मा पर हमले के दौरान जातिसूचक शब्दों व समाज के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी करी गई थी।
पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
मामले पर एक और FIR पंजीकृत करते हुए पुलिस ने नामजद 6 में से दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस जुट गई है।
Neo Politico is a media group that works on crowdfunding. Our expansion and survival are heavily dependent on our readers’ support. It also helps us to free our journalism from commercial and political influence.
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121