हंदवाड़ा: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है जिसमें अब सुरक्षा बलों नेे हिजबुल मुजाहिदीन के एक टॉप कमांडर को ढेर कर दिया है।
आज सुबह 6 बजे हंदवाड़ा पुलिस ने सूचना दी की क्रालगुंड हंदवाड़ा के पाजीपोरा-रेनान इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है जिसे पुलिस, सेना और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से अंजाम दे रहे थे।
बाद में कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद हंदवाड़ा मुठभेड़ में ढेर हो गया है।
आईजी के मुताबिक मेहराजुद्दीन कई आतंकी वारदातों में शामिल था और उसका मारा जाना एक बड़ी कामयाबी है।
पुलिस ने बताया कि ये आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यात आतंकी बुरहान वानी का समकालीन था। जब बुरहान दक्षिण कश्मीर में नागरिक/सुरक्षा बलों की हत्याओं की श्रृंखला में शामिल था उस समय मेहराजुद्दीन हलवाई उत्तरी कश्मीर में नागरिकों/सुरक्षा बलों की हत्याओं में शामिल था।
मारा गया आतंकवादी मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद वर्ष 2011 में आतंकवादी रैंक में शामिल हुआ था। डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन की डिग्री हासिल करने वाला आतंकी आतंकवाद के लिए सोशल मीडिया और संचार के नए तरीकों का दुरुपयोग करने के लिए भी जिम्मेदार था।