भोपाल: पड़ोसी देशों से प्रताड़ना झेलकर शरणार्थी बने हिंदुओं को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने नागरिकता प्रमाण पत्र दिया है।
आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि धर्म के आधार पर पीड़ित किए जाने वाले पाकिस्तान से पलायन कर मध्यप्रदेश में रह रहे 6 हिंदू शरणार्थियों को आज नागरिकता संशोधन क़ानून के अंतर्गत भारतीय नागरिकता का प्रमाण-पत्र सौंपा।
नागरिकता पाने वाले हिंदू शरणार्थी हैं नन्दलाल (बैरागढ़ भोपाल), अमित कुमार (बैरसिया रोड, भोपाल), अर्जुन दास (मंदसौर), जयराम दास (मंदसौर), नारायण दास (मंदसौर) एवं सौशल्या बाई (मंदसौर)।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रमाण पत्र सौंपने के बाद कहा कि ये सभी लोग अब देश के नागरिक के रूप में सम्मान का जीवन और बुनियादी अधिकारों का उपयोग कर पाएंगे। मोदी सरकार के इस (CAA) ऐतिहासिक कानून के खिलाफ कांग्रेस और दूसरे दलों ने देश में बहुत भ्रम और भय फैलाया था।
गृहमंत्री ने ये भी बताया कि इस कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भारत आकर यहां कम से कम पाँच वर्षों से रह रहे हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों को CAA के तहत भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।