मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र रशीद नगर निवासी पीर अफजाल और उसके साथियों पर नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
पीर ने 15 वर्षीय बीमार किशोरी का इलाज करने के बहाने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पीर ने किसी को बताने पर तंत्रविद्या द्वारा जान से मारने की धमकी दे डाली।
मंगलवार को किशोरी ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
दरअसल महिला बीते आठ माह से बीमार थी। काफी इलाज कराने के बाद भी ठीक न होने पर मां ने अपने परिचित भावनपुर थाना क्षेत्र जई निवासी तारिक को जानकारी दी। तारिक ने महिला को सलाह दी कि वो अपनी बेटी का इलाज उनके दोस्त तांत्रिक अफ़जाल मलिक से करवाए।
जिसके बाद मां किशोरी को पीर अफजाल के यहां पहुंची। पीर ने किशोरी का इलाज करने के साथ ही तंत्र मंत्र से लाखों रुपये दिलाने का झांसा दिया और पीर ने महिला से 26 लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि किशोरी को आराम नही मिला तो महिला ने पीर से अपने रुपये वापस मांगे। मंगलवार को पीर ने किशोरी को अपने घर पैसे दिलाने के बहाने बुलाया।
किशोरी के मुताबिक जब वह पीर के मकान पर पहुंची तो वहां अफ़जाल मलिक निवासी रशीदनगर, तारिक निवासी गांव जई,असलम और कारी जुल्फिकार निवासी पबला थाना इंचौली मौजूद थे। आरोप है कि इन्होंने मिलकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
किसी तरह वह मां के पास पहुंची और घटना के बारे में बताया। इसके बाद किशोरी और उसकी मां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचीं। मंगलवार को गजरौला थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
वहीं मामले पर मेरठ पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि थाना लिसाड़ी गेट पर अभियोग पंजीकृत है। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.