हरिद्वार: गंगा घाटों में नशा व हुड़दंगी करने वाले 13 गिरफ्तार, गिरफ्तार होते ही माँगी माफी व लगाए जय गंगा माई के नारे

हरिद्वार: हर-की-पैडी पवित्र घाट पर नशा और हुडदंग करने पर हरिद्वार पुलिस ने हुड़दंगियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की तो हुड़दंगी मांग माफी पर उतर आए।

हर-की-पैड़ी, हरिद्वार ऐसा पवित्र स्थान है जहां पर आने के लिए पूरे भारतवर्ष में जहां से भी व्यक्ति जब अपने घर से चलता है तो पूरे रास्ते भर उसके मन में एक अलग ही उत्साह और मन में पवित्रता बनी रहती है परंतु यहां जब घाटों पर व्यक्ति पहुंचता है तो कहीं किसी घाट पर नवयुवकों को नशे में डूबा व हुड़दंग करते हुए देखकर मन ही मन भगवान से ही हजारों प्रश्न पूछते एवं स्वयं को समझाते हुए, दु:खी मन व आस्था पर चोट महसूस करते हुए उस स्थान से चला जाता है।

जिस कारण क्षेत्र की पवित्रता को बनाए रखने हेतु विगत कई दिनों से हरिद्वार पुलिस अभियान चला रही है और इस अभियान मे गंगासभा व जनसहयोग भी लिया जा रहा है साथ ही साथ सोशल मीडिया व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है परंतु इन सब के बावजूद भी कुछ व्यक्ति ऐसे हैं जो अभी भी मां गंगा को एक सामान्य सी नदी/धारा समझकर इनके घाटों पर नशा व हुड़दंग मचाते हैं तथा क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करते हैं।

ऐसे ही व्यक्तियों के विरुद्ध एसएसपी हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में एसएचओ सिटी कोतवाली राजेश शाह व प्रभारी चौकी हर-की-पैडी अरविंद रतूडी द्वारा आज पुनः ठोस कार्रवाई करते हुए मां गंगा के पवित्र घाटों पर नशा व हुड़दंग कर रहे 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु इनका चालान अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

चालानशुदा 13 व्यक्ति:

1- रवि पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम समलाना, थाना सापला, जिला रोहतक, हरियाणा
2- प्रतीक पुत्र रामधारी निवासी उपरोक्त
3- दिनेश पुत्र ईश्वर निवासी उपरोक्त
4- सुरेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त
5- अंकुर बिरला पुत्र असीम कुमार निवासी दिनेशपुरी थाना शिमलापुरी लुधियाना पंजाब
6- शिवम पुत्र राकेश कुमार निवासी रायवाला देहरादून
7- तरुण पुत्र जितेंद्र निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली
8-मनीष पुत्र मनोहर लाल निवासी उपरोक्त
9- यीशु पुत्र राजीव मल्होत्रा निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली
10- हिमांशु पुत्र दिनेश कुमार निवासी उपरोक्त
11-एकांत शर्मा पुत्र बाली शर्मा निवासी गुड़गांव हरियाणा
12- सोनू पुत्र बैजनाथ निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार
13- चंदन पुत्र नरसिंह निवासी चित्रा टॉकीज हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने कहा कि वो पूरे भारतवर्ष से हरिद्वार आ रहे व्यक्तियों का स्वागत करती है परन्तु ये अपील भी करती है कि कृपया गंगा घाटों की पवित्रता को बनाए रखने में हरिद्वार पुलिस व गंगा सभा हरिद्वार का सहयोग करें।

पुलिस के मुताबिक हालांकि इन व्यक्तियों द्वारा अपने कृत्य पर माफी भी मांगी गई है लेकिन न्यायिक फैसला अब न्यायालय के हाथ है और सामाजिक फैसला आपका है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कानपुर: प्रेम प्रसंग को लेकर महिला के पिता ने लड़कों संग की दलित की पिटाई, आरोपी संजय पाल समेत लड़कों पर FIR दर्ज

Next Story

पत्रकार की पिटाई करने वाले IAS दिव्यांशु पटेल का ब्राह्मणवाद और मनुवाद पर टिप्पणी करने वाला पुराना वीडियो वायरल

Latest from हरे कृष्णा