/

कानपुर: ‘मोदी चाय’ चलाने वाले बुजुर्ग की ईंटों से कूचकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में इलाके के मशहूर ‘मोदी चाय’ वाले बुजुर्ग की हत्या हो गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

कानपुर आउटर के थाना घाटमपुर अंतर्गत ग्राम बंगलागोपालपुर में जहानाबाद रोड पर सड़क के किनारे बलराम सचान नामक बुजुर्ग ‘मोदी चाय’ नाम से टी स्टॉल चलाते थे।

बुजुर्ग चाय वाले की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का शव बिस्तर से कुछ दूरी पर खेतों में पड़ा मिला। राहगीरों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।

सड़क के किनारे बलराम सचान का शव मिलने के समबन्ध में पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर ने बताया कि 21 जुलाई को ग्राम बंगलागोपालपुर में सूचना दी गई कि जहानाबाद रोड के किनारे बलराम सचान पुत्र गोकुल सचान मृत अवस्था में पाए गए। उनके परिजनों द्वारा घटना की सूचना दी गई घटना की सूचना पर थाना निरीक्षक ने शव का पंचनामा कराते हुए शव के पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया एवं परिजनों संबंधियों एवं ग्रामीण वासियों से वार्ता की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘EWS आरक्षण के लिए पात्रता अथवा आयु मानदंड बदलने की योजना नहीं’, सरकार ने लिखित में कहा

Next Story

MP में दूध के टैंकरों में मिलावट रोकने के लिए लगेंगे डिजिटल लॉकर, ऐसा करने वाला पहला राज्य

Latest from उत्तर प्रदेश