धार्मिक स्थलों व गंगा घाटों पर हुड़दंग मचाने वालों की उत्तराखंड पुलिस ने ली खबर, हफ्ते भर में 1095 लोगों पर कार्रवाई

हरिद्वार: धार्मिक स्थलों की पवित्रता से खिलवाड़ कर हुड़दंग व नशाखोरी करने वाले हजारों लोगों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई की है।

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में चलाये गये मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थलों व गंगा के घाटों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर कुल 1095 व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की गई है।

जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों में गंदगी फैलाने पर 23, धूम्रपान करने पर 33, हुडदंग मचाने पर 658, अशांति फैलाने पर 47 व्यक्तियों का चालान किया गया।

इसके अलावा गंगा घाट पर बैठकर शऱाब पीने पर 17 व धूम्रपान करने पर 13 व जुआ खेलने पर चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटनाएं आते ही शुरू किया गया था ऑपरेशन मर्यादा

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे इसके लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा आज से “ऑपरेशन मर्यादा” नामक विशेष अभियान चालाया शुरू किया गया था।

इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा 51/52 के अन्तर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया था कि उत्तराखण्ड आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है। सभी से अनुरोध है कि उत्तराखण्ड देवभूमि है, यहां की समृद्ध संस्कृति, माँ गंगा, और सुन्दर प्रकृति का सम्मान करें।

आगे उन्होंने कहा था कि तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग, मादक पदार्थों का सेवन और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करना कहीं से भी मर्यादित आचरण नहीं है। ऐसा कृत्य करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए आज से पूरे प्रदेश में “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि बीते दिनों देवभूमि उत्तराखंड के कई पवित्र तीर्थ स्थानों जैसे हरिद्वार में हर की पैड़ी व कई गंगा घाटों के वीडियो वायरल हुए थे जहां पर्यटक घाटों में हुड़दंग व नशा करते दिखाए दिए थे। हालांकि हरिद्वार पुलिस ने ऐसी दर्जनों लोगों को गिरफ्तार भी किया था।


+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

400 से अधिक ब्राह्मणों की हुई हत्या, ख़ुशी दुबे को जानबूझकर एक साल से जेल में रखा: BSP

Next Story

DRDO ने आकाश-NG का सफल परीक्षण किया, 3 दिन में दूसरी उपलब्धि

Latest from हरे कृष्णा