कांग्रेस नें भाजपा छोंड़ो, टिकट पाओ का खेला एक और मास्टरस्ट्रोक

भोपाल : एमपी में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही हर तरफ सियासी दांवपेंच भी खोले जा रहे हैं | पार्टियाँ टिकट वितरण में लगी हैं वहीं नेता यहाँ वहाँ अपना ठिकाना खोज रहे हैं | अभी तो हाल कुछ ऐसे हैं कि किसी की गेंद किसी और के पाले में जा रही है |

असल में सत्ताधारी भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं | क्योंकि कई नेता इस बार पार्टी के टिकट बांटने के फार्मूले से मुंह मोड़ रहे हैं | इधर मुख्य विपक्षी कांग्रेस किसी भी हालत में 3 बार का वनवास खत्म करके फिर से सत्ता में विराजमान होना चाहती है |

सूची कांग्रेस की और टिकट भाजपा के पूर्व मंत्री को : 
आज गुरुवार को एमपी की बांकी बची 16 सीटों के लिए भी कांग्रेस नें अपनी अंतिम और 5वीं सूची जारी कर दी है |  लेकिन इसमें एक चौकाने वाला नाम भी आया है |  इसमें एक ऐसे नेता को टिकट मिली है जो पूर्व में कांग्रेस का था ही नहीं | हालांकि ये बात भाजपा के लिए नई नहीं है क्योंकि वो पहले से ही पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके थे  |और इसके पीछे का जो कारण था उससे यही लग रहा था कि ये नेता जी कभी भी दूसरी ओर जा सकते हैं |
जी हाँ एमपी सरकार में कभी PWD मंत्री रहे सरताज सिंह अब एमपी के होशंगाबाद सीट से कांग्रेस की टिकट से भाजपा को ललकारेंगे |
कांग्रेस में जारी है ” पैराशूट लैंडिंग ” फार्मूला :
जहाँ भाजपा के नेता बगावत दिखा रहे हैं वहीं कांग्रेस उनके लिए फूल-माला लिए इंतजार कर रही है | मतलब कि जो भी भाजपा से बिगड़ रहे हैं उन्हें कांग्रेस अपनी सीटों से चुनाव में खडी कर रही है | क्योंकि कुछ समय पहले ही भाजपा के 75+ वाले फार्मूले से गुस्साए पूर्व मंत्री नें पार्टी की सदस्यता त्याग दी थी और अब वो कांग्रेस की टिकट से चुनाव मैदान में हैं | सरताज सिंह  2004 की सरकार में PWD मंत्री रह चुके हैं इसके अलावा लोकसभा के सदस्य भी थे |
 75+ फार्मूला है क्या :
वर्तमान में देश की सबसे बड़ी पार्टी यानी भाजपा नें एमपी में टिकट देने के लिए अपना एक नया  फार्मूला बनाया है वो है 75+ यानी कि जिन नेताओं की उम्र 75 साल से अधिक होगी उन्हें पार्टी टिकट नहीं देगी | इसी फार्मूले के कारण उन्होंने बाबूलाल गौर के साथ पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था | हालाँकि भाजपा को इन सबसे कितना नुकसान या कितना फायदा होता है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन कांग्रेस इसका जरूर फायदा उठाना चाहती है इसे लिए कांग्रेस नें कई ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जिनकी पैराशूट लैंडिंग हुई है | मतलब कुछ दिन पहले ही ऐसे नेताओं नें दूसरी पार्टी छोंडी हो और पार्टी नें उनका स्वागत सीधे टिकट पकड़ाकर किया हो |
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सीएम के साले को कांग्रेस से मिला दिल गार्डन-गार्डन करने वाला दीवाली गिफ्ट

Next Story

इकाना स्टेडियम का नाम बदलने पर एसपी ने बीजेपी पर साधा निशाना

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…