भोपाल : एमपी में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही हर तरफ सियासी दांवपेंच भी खोले जा रहे हैं | पार्टियाँ टिकट वितरण में लगी हैं वहीं नेता यहाँ वहाँ अपना ठिकाना खोज रहे हैं | अभी तो हाल कुछ ऐसे हैं कि किसी की गेंद किसी और के पाले में जा रही है |
असल में सत्ताधारी भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं | क्योंकि कई नेता इस बार पार्टी के टिकट बांटने के फार्मूले से मुंह मोड़ रहे हैं | इधर मुख्य विपक्षी कांग्रेस किसी भी हालत में 3 बार का वनवास खत्म करके फिर से सत्ता में विराजमान होना चाहती है |
![](https://i0.wp.com/pbs.twimg.com/media/DreiraBWsAEOC2R.jpg?w=1230&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/falanadikhana.com/wp/wp-content/uploads/2018/11/masani-1-300x157.jpg?resize=725%2C382&ssl=1)