/

नांगल कांड: प्रदर्शन करने पहुंची भीम आर्मी को वाल्मीकि समाज ने भगाया, बोले- पार्टी बाजी करने आए हो

नई दिल्ली: दिल्ली के कैंट इलाके में एक लड़की की कथित हत्या व दुष्कर्म मामले में अब भीम आर्मी भी कूद पड़ी है जिसे वाल्मीकि समाज द्वारा विरोध झेलना पड़ा।

घटना कैंट के नांगल गाँव की है जहां एक नाबालिग लड़की का उसके माता-पिता की सहमति के बिना परसों रात ओल्ड नांगल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया, जब वह कथित रूप से मृत पाई गई थी। 

घटना को लेकर तमाम संगठन पीड़ित परिवार के लिए न्याय माँग रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर रावण भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नांगल गाँव पहुंचे। जहां वाल्मीकि समाज के लोगों ने चन्द्रशेखर का जबरदस्त विरोध किया और उन्हें स्टेज पर चढ़ने नहीं दिया।

वहीं जब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की तो उन्हें भी लोगों का जमकर विरोध झेलना पड़ा और उल्टे पांव नारेबाजी करते हुए लौट आए।

ग्राउंड पर मौजूद हमारे रिपोर्टर ने बताया कि विवाद नारे को लेकर शुरू हुआ था। भीम आर्मी के लोग जय भीम के नारे लगा रहे थे। जिसका वहां के वाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध किया और कहा कि नारे लगाने है तो जय वाल्मीकि के लगाओ।

स्टेज पर मौजूद वाल्मीकि समाज के लोगों ने भीम आर्मी के लोगों से कहा कि यहां पार्टी बाजी करने आए हो, ये यहां नहीं चलेगा। और कहीं घटना होती तो वहां क्यों नहीं जाते। ये जाति देखकर आएंगे क्या ? यहाँ से ऐसे लोग गेट आउट हो जाओ।

श्मशान घाट में काम करने वाले चार गिरफ्तार

उधर मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज श्मशान घाट के कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। एफएसएल व क्राइम टीम ने मौके से सैंपल लिए हैं। पुलिस ने बताया कि उसने मृतक की मां के आधार पर मामला दर्ज किया है। 

डीसीपी साउथ-वेस्ट इंजीत प्रताप सिंह के मुताबिक
मृतक पीड़िता की माँ ने कहा कि उसकी बेटी के साथ रेप हुआ है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराएं जोड़ी हैं। डीसीपी ने बताया कि मामले को एसीपी को सौंप दिया है। श्मशान घाट में काम करने वाले चार लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘मांस फेंकते हैं, लड़कियां छेड़ते हैं’, मोरादाबाद में 81 हिंदू परिवारों ने लगाए पलायन के पोस्टर

Next Story

‘झांसी रेलवे स्टेशन’ का नाम होगा ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ ! योगी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…