नई दिल्ली: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने लोक सभा में जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी में है।
उत्तर गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में लिखित जवाब दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी जिले में “झांसी रेलवे स्टेशन” का नाम बदलकर “वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन” करने का एक प्रस्ताव भेजा है।
मंत्री ने आगे बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, संबंधित एजेंसियों की टिप्पणियां / राय मांगी गई है। संबंधित एजेंसियों से टिप्पणियां / राय प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनुराग शर्मा ने पूछे थे ये सवाल ?
(क) क्या सरकार को झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने का कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है ।
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी व्यौरा क्या है ।
(ग) क्या झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए स्थानीय प्रशासन से कोई अनुशंसा प्राप्त हुई है और
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और नाम बदलने की यह प्रक्रिया कब तक पूरी किए जाने की संभावना है।
बता दें कि अनुराग शर्मा भारतीय जनता पार्टी के राजनेता और लोकसभा में उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।