कश्मीर में 15 अगस्त से पहले टली बड़ी आतंकी घटना, मुठभेड़ में लश्कर आतंकी ढेर

कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है और हथियार भी बरामद किया है।

गुरुवार को कश्मीर पुलिस ने करीब दोपहर 3 बजे जानकारी दी कि आतंकवादियों ने एनएचडब्ल्यू कुलगाम में बीएसएफ की गाड़ी पर फायरिंग कर दी है। हालांकि तब कोई चोट की सूचना नहीं मिली थी। जबकि इस दौरान आतंकी फंस गए। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। वहीं पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर थे।

ऑपरेशन में लश्कर के दो आतंकवादी फंस गए और दोनों ओर से कई घण्टों तक गोलीबारी हुई। इस बीच 2 सुरक्षा कर्मी और 2 नागरिक आतंकवादियों की गोलीबारी से घायल हो गए।

आतंकी एक बड़ी इमारत में छिप कर गोलीबारी कर रहे थे इस कारण से सुरक्षा बल अन्य क्षति से बचने के लिए सभी सावधानियां बरत रहे थे।

हालांकि आज सुबह एक आतंकवादी मारा गया। जिसके बाद इमारत की पूरी तलाशी भी ली गई और अंततः कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार द्वारा ऑपरेशन के समाप्ति की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी त्रासदी को टल गई है। एनएचडब्ल्यू जल्द ही यातायात के लिए खुलेगा।

आईजी ने बताया कि लंबे समय के बाद विदेशी आतंकवादियों ने आरपीजी का इस्तेमाल किया। एके 47 राइफल के अलावा, रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड (सेल) बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के लिए CRPF, सेना और पुलिस को बधाई दी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP में 27% OBC आरक्षण के लिए रविशंकर व तुषार मेहता जैसे वकीलों को कोर्ट में उतारेगी शिवराज सरकार

Next Story

12 साल के बच्चे समेत चार नाबालिगों पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज, एक को भेजा गया जेल

Latest from देश विदेश - क्राइम