मैहर: मध्यप्रदेश के सतना जिले के भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सवर्ण आयोग बनाने के वादे को पूरा करने का आग्रह किया है।
सतना जिले के मैहर विधानसभा से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में कहा, “पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे वर्तमान प्रयासों के लिये प्रधानमंत्री सहित आप को बधाई व धन्यवाद। इसी कड़ी में मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि रीवा में इस वर्ष 26 जनवरी को आपके द्वारा सवर्ण आयोग के गठन की घोषणा की गई थी, किन्तु ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य इत्यादि वर्गों के हितरक्षण हेतु सवर्ण आयोग के गठन को लेकर अब तक गंभीर प्रयास न होने से सवर्ण वर्ग में निराशा व उपेक्षा का भाव जागृत हो रहा है।”
विधायक ने आगे लिखा, “आप इस प्रदेश के संवेदनशील मुखिया हैं, आशा और विश्वास है कि आप शीघ्र ही संवैधानिक दर्जा देते हुए सवर्ण आयोग का गठन करेंगे। इससे प्रदेश में पार्टी को अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त होगा। विशेषकर ग्वालियर, चंबल और विन्ध्य क्षेत्र में आपके इस सामयिक कदम से अत्यंत ही लाभ होगा, समरसता का वातावरण बनेगा।
अंत में विधायक ने कहा, “मैं पुनः आपका हृदय से धन्यवाद देता हूँ और पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर आपके प्रयासों के लिये आभार प्रकट करता हूँ और आशा करता हूँ कि आप शीघ्र ही सवर्ण आयोग के गठन हेतु समुचित कार्यवाही करेंगे।”
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने रीवा में इसी साल 26 जनवरी के कार्यक्रम में कहा था कि सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक आयोग की तर्ज पर सवर्ण आयोग बनाएगी, जो सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए काम करेगा।