काबुल से 87 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा, लगाए भारत माता के नारे

काबुल: संकटग्रस्त अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 90 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का एक विमान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा है।

भारत सरकार द्वारा भेजी गई एक विशेष उड़ान में रविवार तड़के कम से कम 87 भारतीयों और दो नेपाली नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाला गया।

नई दिल्ली में उड़ान के उतरने के बाद, उत्साहित लोगों ने अपने वतन पहुंचने पर एक स्वर में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

इससे पहले, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पुष्टि की कि काबुल से निकाले जाने के बाद 87 भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट ताजिकिस्तान से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान से भारतीयों को घर लाना! AI 1956 87 भारतीयों को लेकर ताजिकिस्तान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया है। दो नेपाली नागरिकों को भी निकाला गया।”

बागची ने यह भी कहा कि स्वदेश भेजे गए व्यक्तियों को पहले काबुल से भारतीय वायुसेना के एक विमान द्वारा निकाला गया था।

इससे पहले शनिवार को सरकारी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत को काबुल से प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है।

बता दें कि अफगानिस्तान से लगातार निकासी जारी है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता के मुताबिक 107 भारतीय नागरिकों सहित 168 यात्रियों के साथ भारतीय वायुसेना की विशेष उड़ान काबुल से दिल्ली के रास्ते में है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘जिन्हें पसंद हैं तालिबानी वो कुछ दिन गुज़ारे तालिबान में’- पाकिस्तानी नारे पर बोले BJP विधायक

Next Story

उत्तराखंड: तीर्थ स्थलों व गंगा घाटों पर हुड़दंग व मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर कार्रवाई, 15 जुलाई से अब तक 1870 व्यक्ति गिरफ्तार

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…