काबुल: संकटग्रस्त अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 90 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का एक विमान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा है।
भारत सरकार द्वारा भेजी गई एक विशेष उड़ान में रविवार तड़के कम से कम 87 भारतीयों और दो नेपाली नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाला गया।
नई दिल्ली में उड़ान के उतरने के बाद, उत्साहित लोगों ने अपने वतन पहुंचने पर एक स्वर में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
इससे पहले, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पुष्टि की कि काबुल से निकाले जाने के बाद 87 भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट ताजिकिस्तान से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान से भारतीयों को घर लाना! AI 1956 87 भारतीयों को लेकर ताजिकिस्तान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया है। दो नेपाली नागरिकों को भी निकाला गया।”
बागची ने यह भी कहा कि स्वदेश भेजे गए व्यक्तियों को पहले काबुल से भारतीय वायुसेना के एक विमान द्वारा निकाला गया था।
इससे पहले शनिवार को सरकारी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत को काबुल से प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है।
बता दें कि अफगानिस्तान से लगातार निकासी जारी है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता के मुताबिक 107 भारतीय नागरिकों सहित 168 यात्रियों के साथ भारतीय वायुसेना की विशेष उड़ान काबुल से दिल्ली के रास्ते में है।